हरियाणाः पीएम मोदी ने सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण किया, रेल कोच कारखाने का किया शिलान्यास
सर छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण के बाद मोदी ने किसान नेता को पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी याद में बने एक संग्राहलय का दौरा किया.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के रोहतक जिला स्थित सांपला गांव में किसान नेता सर छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. सांपला किसान नेता का पैतृक गांव है. इसके अलावा उन्होंने सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का शिलान्यास किया.
प्रतिमा के अनावरण के बाद मोदी ने किसान नेता को पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी याद में बने एक संग्राहलय का दौरा किया. वहां मोदी ने सर छोटू राम के जीवन पर बनी चार मिनट की डॉक्यूमेंट्री देखी. 24 नवंबर 1881 को जन्मे सर छोटू राम को किसानों का मसीहा कहा जाता है और वह स्वतंत्रता से पहले के काल में किसानों के सशक्तिकरण के लिए किसान हितैषी कानून लागू कराने में मददगार रहे थे. उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी.
इस मौके पर हरियाणवी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सर छोटूराम ने कृषि से जुड़ी समस्याओं, किसानों, छोटे उद्यमियों के सामने आने वाली विपत्तियों, चुनौतियों को बहुत करीब से देखा समझा और उन चुनौतियों को कम करने का प्रयास किया. पीएम ने कहा कि चौधरी छोटूराम जी देश के उन समाज सुधारकों में थे, जिन्होंने भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. किसानों, मज़दूरों, वंचितों, शोषितों की बुलंद और मुखर आवाज़ थेअपने भाषण में पीएम मोदी ने किसानों के लिए फसल बीमा, फसल के लिए पानी, समर्थन मूल्य जैसे मुद्दों का ज़िक्र किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सर छोटू राम के नाती एवं केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इसके अलावा राज्य के मंत्री राम बिलास शर्मा एवं कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा उपस्थित थे.
प्रख्यात शिल्पकार एवं पद्मभूषण से सम्मानित राम वनजी सुतार ने 64 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार की है. प्रतिमा के निर्माण के लिए राज्य के करीब 5500 किसानों ने आधे किलोग्राम से लेकर दो किलो तक का लोहा दान किया. प्रतिमा का अनावरण इस लिहाज से अहम माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में ही लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं.
सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री वहीं सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस रेल कोच फैक्ट्री में हर साल पैसेंजर ट्रेन के ढाई सौ डिब्बों की मरम्मत और उन्हें आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा. इस कोच फैक्ट्री के बनने के बाद यात्री डिब्बों के रखरखाव के लिए डिब्बों को अब दूर की फैक्ट्रियों में भेजने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी. पीएम ने इस कारखाने के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे न सिर्फ सोनीपत ही, बल्कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को बढ़ाने में मदद होगी. कोच की मरम्मत के लिए जो भी सामान की आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति से यहां के छोटे उद्यमियों को भी बड़ा लाभ होगा.
कोच की मरम्मत के लिए जो भी सामान की आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति से यहां के छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ होग. इस कारखाने से यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
भिलाई स्टील प्लांट में मौत का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 10 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर आम्रपाली की 'लुका-छिपी' से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, 3 निदेशकों को पुलिस हिरासत में भेजा जयपुर में तीन गर्भवती महिलाओं समेत 29 लोगों में खतरनाक जीका वायरस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-हालात काबू में हैं