VIDEO: जब गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, बोले- मैं बाल कलर करके सफेद करता हूं, देखिए फिर क्या हुआ
Narendra Modi-Indian Gamers Meet: पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय गेमर्स की भेंट से जुड़ा वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है.
![VIDEO: जब गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, बोले- मैं बाल कलर करके सफेद करता हूं, देखिए फिर क्या हुआ Narendra Modi-Indian Gamers Meet I color my hair white says BJP NDA PM Narendra Modi to Indian Gamers Watch Video VIDEO: जब गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, बोले- मैं बाल कलर करके सफेद करता हूं, देखिए फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/7f571047e7d78a212f0140705e3479de1712826147762947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narendra Modi-Indian Gamers Meet: चुनावी समर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की है. उन्होंने इस दौरान सात गेमर्स के साथ कुछ वीडियो गेम भी खेले और उनसे हल्का-फुल्का मजाक भी किया.
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से गुरुवार (11 मार्च, 2024) को पीएम मोदी और इन गेमर्स की भेंट से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया. दो मिनट 37 सेकेंड्स की इस क्लिप में एक पल ऐसा भी नजर आया था जब वह मजाकिया लहजे में गेमर्स से कहते दिखे- मैं कलर कर के बालों को सफेद करता हूं.
देखिए, आगे क्या हुआ?:
Prime Minister Narendra Modi interacts with top Indian Gamers
— ANI (@ANI) April 11, 2024
PM Modi also tried his hand at a few games. pic.twitter.com/QT11YwOZfp
नरेंद्र मोदी से मिलकर कुछ गेमर्स हुए नर्वस!
पीएम से मिलने के बाद ये गेमर्स खासा उत्साहित नजर आए. एक गेमर ने नरेंद्र मोदी से कहा, "मेरा दिल धक-धक हो रहा है!" पीएम ने इस पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "होने दीजिए." पायल धारे ने प्रधानमंत्री से भेंट के बाद अनुभव साझा करते हुए बताया- हमें ऐसा लगा ही नहीं हमारी उम्र में इतना बड़ा अंतर है. एक अन्य गेमर ने कहा, "पीएम सर से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि हम किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं."
बातचीत के दौरान गेमर्स ने यह भी बताया कि साल 2019 में गेमिंग सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी है. हमारी माइथोलॉजी से जुड़े कई गेम भी बने हैं और सरकार गेमर्स की क्रिएटिवटी को बढ़ावा दे रही है. इस पर पीएम ने पूछा, "अच्छा, सब कुछ मेरे आने (सत्ता में) के बाद ही हुआ है!" पीएम मोदी के गेमिंग एक्सपीरियंस पर एक गेमर ने एएनआई को बताया- नरेंद्र मोदी सर बहुत जल्दी गेम को कैच कर रहे थे. अगर मैं पापा को भी सिखा रहा होता तब उन्हें उसे समझने में थोड़ा टाइम लगता. वह पहले ट्राय में इतना बढ़िया नहीं खेल पाते.
भारत के कौन-कौन से गेमर्स PM से मिले?
अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, तीर्थ मेहता, गंगाधर और अंशु बिष्ट.
यह भी पढ़ेंः चुनाव लड़ना और जीतकर संसद पहुंचना...आम लोगों के लिए क्यों नहीं है आसान; 3 पॉइंट्स में समझिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)