Kartavya Path Inauguration: 'गणतंत्र दिवस समारोह में आइएगा', सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनाने वाले कामगारों को पीएम मोदी का न्योता
Narendra Modi: पीएम मोदी ने 'श्रमजीवी' से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.
![Kartavya Path Inauguration: 'गणतंत्र दिवस समारोह में आइएगा', सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनाने वाले कामगारों को पीएम मोदी का न्योता narendra modi interacts with workers involved in redevelopment project of Central Vista in Delhi Kartavya Path Inauguration: 'गणतंत्र दिवस समारोह में आइएगा', सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनाने वाले कामगारों को पीएम मोदी का न्योता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/51d519c79facfbbf1f049e4878f3286e1662651595810539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पथ' के पुनर्विकास कार्यों से जुड़े श्रमजीवियों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने 'श्रमजीवियों' से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.
यह बेहद खास मौका था, जब पीएम मोदी ने खुद सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना में शामिल वर्कर्स से बातचीत की. बता दें कि बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की गई है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर किया गया था.
प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत ‘‘कदम, कदम बढ़ाए जा’’ की धुन के साथ किया गया. 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और अनेकता में एकता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए देश के कोने-कोने से आए 500 नर्तकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से बनी है प्रतीमा
करीब 26,000 घंटे के अथक कलात्मक प्रयासों से अखंड ग्रेनाइट को तराश कर 65 मीट्रिक टन वजन की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है. काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित 28 फुट ऊंची यह प्रतिमा इंडिया गेट के पास एक छतरी के नीचे स्थापित की गई है.
पूरी तरह हाथों से बनाई गई है प्रतिमा
नेताजी की इस प्रतिमा को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक औजारों का इस्तेमाल कर पूरी तरह हाथों से बनाया गया है. अरुण योगीराज के नेतृत्व में मूर्तिकारों के एक दल ने यह प्रतिमा तैयार की है. यह प्रतिमा भारत की विशालतम, सजीव, अखंड पत्थर पर हस्त निर्मित प्रतिमाओं में से एक है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी सभी श्रमिक साथियों का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों ने कर्तव्यपथ को केवल बनाया ही नहीं है, बल्कि अपने श्रम की पराकाष्ठा से देश को कर्तव्य पथ दिखाया भी है.
ये भी पढ़ें:
Breaking News LIVE: पीएम मोदी ने नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण, 'कर्तव्य पथ' का भी करेंगे उद्घाटन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)