Asaduddin Owaisi on Narendra Modi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के 2002 के दंगों की पीड़‍िता बिलकिस बानो के केस को लेकर बुधवार (21 फरवरी) को एक बार फ‍िर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर न‍िशाना साधा है.


प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ओवैसी ने ब‍िलक‍िस मामले पर यह सवाल भी पूछा है कि अगर पीएम मोदी भाई हैं तब क्या बिलकिस बानो बहन या बेटी नहीं हैं? एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ब‍िलक‍िस बानो मामले पर लगातार बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं. पहले भी उन्‍होंने कहा था क‍ि बीजेपी के लोगों ने उनके गैंगरेप के दोष‍ियों के गलों में माला पहनाई थी. बीजेपी महिलाओं के लिए जो बात करती है, इससे उनकी पहचान उजागर होती है. 


सुप्रीम कोर्ट ने दोष‍ियों की र‍िहाई फैसले को क‍िया था रद्द 


इस बीच देखा जाए तो जनवरी माह में सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप और उनके परिवार वालों की हत्या के 11 दोषियों की सजा में छूट देकर रिहाई करने के फैसले को रद्द कर दिया था. गुजरात सरकार की ओर से 2022 में स्वतंत्रता दिवस के द‍िन इन दोषियों को सजा में छूट देते हुए रिहाई कर दी थी. 


गुजरात सरकार के पास सजा में छूट देने के फैसले का अधिकार नहीं


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था क‍ि गुजरात सरकार के पास सजा में छूट देने और कोई फैसला लेने का अधिकार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार को ज्‍यादा उपयुक्त बताया था. 






 






'एआईएमआईएम का विरोध करने वाली सभी पार्टियां छोटी बीजेपी' 


पत्रकारों को संबोध‍ित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं पिछले 30 साल से कह रहा हूं कि एआईएमआईएम का विरोध करने वाली ये सभी पार्टियां छोटी बीजेपी हैं, असली बीजेपी तो मोदी और आरएसएस हैं. हमें उनको अपनी राजनीतिक ताकत के साथ रोकना होगा. 


'मुस्‍ल‍िम वोट म‍िलने के बाद भी बीजेपी को नहीं हरा पाते अख‍िलेश यादव'  


असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अख‍िलेश यादव पर भी न‍िशाना साधते हुए कहा कि पिछले विधानसभा में इनको पहले कभी इतना मुस्लिम वोट नहीं मिला पर बीजेपी को नहीं रोक पाये. अख‍िलेश यादव 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 व 2022 के व‍िधानसभा चुनाव में बीजेपी को नहीं हरा पाए. उन्‍होंने कहा कि यह स‍िर्फ ओवैसी को गाली देते हैं, लेक‍िन बीजेपी को नहीं हरा पाते हैं. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि एआईएमआईएम की राज्य इकाई चाहती है क‍ि हम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ें. 
  


यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सीजेआई चंद्रचूड़ ने अनिल मसीह से पूछे 3 सवाल और खत्म हुआ बवाल, जानिए कैसे बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी