नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि लोकसभा में चल रहे व्यवधान के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बारे में सदन के भीतर वक्तव्य नहीं दे पा रहे हैं.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में कहा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जश्न मनाने फैसला किया गया. दांडी से इसकी शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी एक बयान देना चाहते थे और लोकसभा अध्यक्ष ने अनुमति भी दी है. लेकिन अभी (विभिन्न दलों के बीच सदन में गतिरोध दूर करने पर) सहमति नहीं बन पाई है.'
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जब सहमति बन जाएगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक साल के कार्यक्रम के बारे में वक्तव्य देंगे. इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की ताकि गतिरोध को खत्म किया जा सके.
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस गतिरोध दूर करने को लेकर सहमत नहीं है. हालांकि कांग्रेस को छोड़कर सभी दल गतिरोध दूर करने के लिए सहमत हैं. बता दें कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी और यह महोत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के सीएम बने तीरथ सिंह रावत, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा पर चोट करने की कोशिश में रहते हैं