PM in Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू कश्मीर का दौरा किया. यहां से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद यह उनका पहला दौरा था. राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस के मौके पर सांबा जिले की पल्ली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें इस केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हमेशा एक-दूसरे से जोड़ने वाला बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है. पीएम ने इस कार्यक्रम से देश भर की 'ग्राम सभाओं' को संबोधित किया. आइए जानते हैं उन्होंने यहां क्या-क्या कहा.
धरती को केमिकल तो गांव को कचरा मुक्त करने का संकल्प
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी का सीधा संबंध हमारी खेती से है, खेती का संबंध हमारी पानी की क्वॉलिटी से है. जिस तरह हम केमिकल खेतों में डाल रहे हैं उससे पानी और मिट्टी दोनों खराब हो रही है. हमें धरती मां को केमिकल से मुक्त करना होगा. इसके अलावा उन्होंने कचरा प्रबंधन पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, मैं गांव के लोगों और पंचायत के लोगों से अपील करूंगा कि अलग-अलग एनजीओ और अन्य संगठनों के साथ मिलकर नए संसाधन विकसित करके कचरे का प्रबंधन अच्छे से करें. घरों से जो गीला और सूखा कचरा निकलता है, उसे घर में ही अलग करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो यह आपके लिए सोने की तरह काम करेगा. मुझे यह अभियान गांव के स्तर पर शुरू करना है.
महिलाओं को दें पानी व्यवस्थित करने का जिम्मा
प्रधानमंत्री ने बताया कि जब मैं गुजरात का सीएम था तो पानी को व्यवस्थित करने का जिम्मा मैंने महिलाओं को दिया. उन्होंने बखूबी इस काम को किया और इस चिंता को दूर कर दिया. पूरे देश की पंचायत से मेरी अपील है कि वह इस काम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ें, अगर वह ऐसा करेंगे तो इस समस्या का समाधान होगा. हमें माताओं, बहनों और बेटियों की शक्ति पर भरोसा करना होगा, उन्हें प्रोत्साहित करना होगा.
पंजायती राज्य व्यवस्था में बहनों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
पीएम ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि गांव में हर शख्स को शिक्षा और अन्य सुविधाएं मिले. हर गांव का विकास हो. पंचायतों को और सशक्त बनाने की कोशिश हमारी सरकार कर रही है. पंचायती राज्य व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर हमारा जोर है.
अमृत सरोवर पर सब मिलकर करें काम
पीएम ने लोगों से कहा, अमृत सरोवर पर सबको मिलकर काम करना होगा. हर जिले में 75 सरोवर बनाने होंगे. शहीदों के नाम पर रखें अमृत सरोवर का नाम.
कन्याकुमारी से वैष्णोदेवी तक सड़क का वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल्द ही कन्याकुमारी से वैष्णोदवी तक के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा. यहां पर्य़टकों की संख्या और बढ़ेगी. हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से आज बनिहाल-काजीगुंड टनल का काम तेजी से पूरा हुआ है और श्रीनगर की दूरी 2 घंटे कम हो गई है. अब ये दोनों 12 महीने एक-दूसरे से कनेक्ट रहेंगे.
जम्मू कश्मीर पेश कर रहा उदाहरण
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर हर फील्ड में देश में नया उदाहरण पेश कर रहा है. यहां विकास के नए आयाम बने हैं. आज केंद्र से भेजा गया एक-एक पैसा यहां ईमानदारी से लगाया जा रहा है. अब इन्वेस्टर्स भी यहां आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, अब केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ जम्मू कश्मीर को मिल रहा है. पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था. पहले दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी तो जम्मू कश्मीर तक आते-आते 2-3 हफ्ते लग जाते थे. अब तीन हफ्ते के अंदर इतना बड़ा सोलर प्लांट लग गया.
ये भी पढ़ें
Nitesh Rane की CM Uddhav Thackeray को चुनौती- सिर्फ 24 घंटों के लिए हटा लो पुलिस..