नई दिल्ली: चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समयावधि कल पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव वर्ष की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं.


सूत्रों ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव वर्ष की शुरूआत से पहले देश को संबोधित कर सकते हैं.’’ अभी, यह स्पष्ट नहीं है कि वह देश को शुक्रवार को संबोधित करेंगे या शनिवार को.

पिछले कुछ सप्ताह में अपनी जनसभाओं में प्रधानमंत्री सरकार के फैसले के बाद हुई परेशानी को सहन करने की अपील जनता से करते रहे हैं. वह कहते रहे हैं कि 50 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद यह परेशानी धीरे-धीरे दूर होनी शुरू हो जाएगी.

मंगलवार को मोदी ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की थी. राष्ट्र के नाम संदेश से पहले बड़ा सवाल यही है कि क्या नोटबंदी के बाद देश के अच्छे दिन आएंगे ?

सरकार के बड़े अधिकारी का यह भी कहना है किपीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश में कई घोषणाएं भी कर सकते हैं.