नई दिल्ली: डोकलाम विवाद और कड़वे रिश्तों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति और सर्वोच्च नेता शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर चीन पहुंचे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पीएम मोदी की मुलाकात वुहान शहर में बने हुबेई म्यूजियम में हुई. शी जिनपिंग ने पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया. वुहान शहर चीन की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट का सेंटर भी है. वुहान से हुबेई म्यूजियम में पीएम मोदी के लिए एक सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसे मोदी और जिनपिंग ने साथ मिलकर देखा आपको बता दें चार सालों में पीएम मोदी का ये चौथा चीन का दौरा है.


पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकातों का सिलसिला हुबेई प्रोविंशियल म्यूजियम से शुरू हुआ. आज से कल तक पीएम मोदी और जिनपिंग की करीब 6 बार मिलेंगे. किसी मुलाकात के बाद कोई साझा बयान नहीं आएगा. इस मुलाकात के बड़े मायने इसलिए हैं कि बीते साल डोकलाम विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए थे सीमा विवाद को लेकर काफी तनातनी रही थी.


दरअसल, भारत और चीन न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि दोनों देश प्रतिद्वंदियों में भी शुमार किए जाते हैं, इसलिए इन दोनों देशों के बड़े नेताओं की मुलाकात और उससे छनकर आनी वाली खबरें न सिर्फ चीन और भारत के लिए अहम होती हैं. इस मुलाकात पर दक्षिण एशिया के साथ-साथ पूरे विश्व की नजरें हैं.


LIVE UPDATES:




  • चीन के वुहान में भारत-चीन के अधिकारियों के बीच बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों में भरोसा बढ़ा है. इस दौरान पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को भारत में भी अनौपचारिक बैठक का दिया न्योता दिया है.

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘ दोनों नेता रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से द्विपक्षीय संबंधों में हुए विकास की समीक्षा करेंगे. ’

  • दोनों नेताओं के बीच हो रही इस दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर बैठक के दौरान द्विपक्षीय , वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी.

  • इस कार्यक्रम के बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता होगी. इस वार्ता के बाद बयान जारी नहीं होगा.

  • प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में हुबेई प्रोविंशियल म्यूजियम में सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता किसी मुद्दे पर चर्चा करते नजर आए. प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध तरीके से चीनी कलाकारों के प्रदर्शन को देख रहे थे.

  • हुबेई प्रोविंशियल म्यूजियम में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात. गर्मजोशी से मिले दोनों नेता. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार इस तरीके से मिल रहे हैं.

  • दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकात 2014 में शुरू हुई थी जब मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम में शी की मेजबानी की थी. उसके बाद से दोनों ने कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों के दौरान एक - दूसरे से मुलाकात और बातचीत की.


ये है प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
दोपहर 1 बजे से 1.40 बजे तक पीएम मोदी हुबई पोविंसियल म्यूजियम का दौरा करेंगे
दोपहर 1.40 बजे से 3.30 बजे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी
दोपहर 3.30 बजे से शाम 4 बजे तक ईस्ट लेक गेस्ट हाउस में पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होगी
शाम 4.05 बजे से 5.30 बजे तक पीएम मोदी ईस्ट लेक गेस्ट हाउस में जिनपिंग द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे


प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा से जुड़ी अन्य खबरें
मोदी-जिनपिंग मुलाकात में सीमा तनाव के साथ कारोबारी रिश्तों को सुलझाने की होगी कोशिश


चीन पहुंचे पीएम मोदी, द्विपक्षीय वार्ता से लेकर नाव की सैर तक, जानिए- मुलाकात में क्या-क्या है खास?