द्वारका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के अपने दौरे के दौरान अपने पुराने मित्र एवं लंबे समय से आरएसएस प्रचारक रहे हरिभाई अधुनिक से मुलाकात की.
सुबह में मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रवाना होते हुए मोदी ने अपने मित्र अधुनिक को मंदिर परिसर में कुछ लोगों के साथ खड़े देखा और उनकी ओर बढ़ गए. द्वारका निवासी अधुनिक आरएसएस प्रचारक होने के साथ ही प्रसिद्ध मंदिर की प्रशासनिक समिति के सदस्य भी हैं.
मोदी और अधुनिक के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई और उसके बाद वह वहां से रवाना हुए. अधुनिक ने संवाददाताओं से कहा कि वह मोदी को वर्षों से जानते हैं और दोनों के बीच एक विशेष मित्रता है.
अधुनिक ने कहा, ‘‘मैं पिछले 52 वर्षों से आरएसएस में हूं. हम पुराने मित्र हैं और वर्षों से एकदूसरे को जानते हैं. जब भी मोदी एक आरएसएस कार्यकर्ता के तौर पर द्वारका आते थे वह मेरे घर ठहरते थे. हम पूर्व में आरएसएस में रहते हुए कई स्थानों पर साथ साथ गए.’’
द्वारका दौरे में अपने ‘पुराने मित्र’ से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ABP News Bureau
Updated at:
08 Oct 2017 09:11 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के अपने दौरे के दौरान अपने पुराने मित्र एवं लंबे समय से आरएसएस प्रचारक रहे हरिभाई अधुनिक से मुलाकात की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -