वाराणसी के रिक्शा चालक मंगल केवट से मिले पीएम मोदी, हाल में ही प्रधानमंत्री को भेजा था बेटी की शादी का न्योता
वाराणसी के रिक्शा चालक मंगल केवट से प्रधानमंत्री मिले हैं. मंगल ने हाल में ही पीएम मोदी को अपनी बेटी की शादी में बुलाया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी की शादी में न्योता भेजने वाले वाराणसी के रिक्शाचालक मंगल केवट से खुद पीएम मोदी ने मुलाकात की है. दरअसल 16 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अपने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर थे. इसी दौरान उन्होंने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से उसके और उसके परिवार का कुशल- मंगल पूछा और साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में केवट के प्रयासों की सराहना भी की.
बता दें कि मंगल केवट प्रधानमंत्री द्वारा चुने गए सांसद आदर्श गांव में रिक्शा चलाते हैं. मंगल केवट की बेटी की शादी 12 फरवरी को थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को शादी का निमंत्रण दिल्ली और एक उनके वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में भेजा. जिसके बाद पीएमओ से जवाब भी आया था.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi, during his visit to his parliamentary constituency on Sunday (16th February), met Mangal Kevat who had invited him to the wedding of his daughter that was held on 12th February. pic.twitter.com/iPeeqzyEB3
— ANI UP (@ANINewsUP) February 17, 2020
मंगल केवट ने बताया था कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मोदी जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया आएगी. मंगल केवट ने कहा था कि मोदी जी ने हमारे गांव को गोद लिया है. मैंने पीएम मोदी के साथ पूरे गांव को शादी में आने का निमत्रंण दिया था. मेरे साथ-साथ पूरे गांव के लोग पीएम मोदी के जवाब के आने के बाद बहुत खुश हैं. इसके अलावा मंगल केवट ने बताया कि वह गंगा नदी सफाई के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा खर्च करते हैं. उन्होंने बताया कि वह पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में भी उनका साथ दे रहे हैं.
ये भी पढे़ेंबात बिहार की: ‘ऐसा हो कि सूरत का शख्स बिहार काम करने आए’, जानें प्रशांत किशोर की बड़ी बातें
क्या राधाकृष्ण दमानी एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को दौलत में पछाड़ देंगे?