Narendra Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने आज (9 जून 2024) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली. मोदी 3.0 कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जगह दी गई है. गुना लोकसभा सीट पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार यादवेन्द्र राव देशराज को 5 लाख से अधिक वोटों से हराया था. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थे. इस बार वह लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे हैं. सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से जीते हैं. उनके पास अरबों की संपत्ति है. आइए एक नजर डालते हैं कितने अमीर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया.


चल संपत्ति 61 करोड़ से ज्यादा


ज्योतिरादित्य ने लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र के साथ जो हलफनामा दायर किया था, उसके मुताबिक, उनके पास 4 करोड़ 64 लाख 50 हजार कीमत की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 14 लाख 18 हजार कीमत की चल संपत्ति है. इसी तरह उन्हें अविवाहित हिंदू परिवार के तहत लगभग 56 करोड़ 29 लाख 57 हजार की चल संपत्ति और बेटी अनन्या के नाम पर एक करोड़ 49 लाख 37 हजार की चल संपत्ति है. इस तरह अगर सिंधिया परिवार के पास 61 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है.


अचल संपत्ति में भी बहुत आगे


ज्योतिरादित्य सिंधिया अचल संपत्ति के मामले में भी बहुत आगे हैं. सिंधिया परिवार के पास 326 करोड़ की पैतृक अचल संपत्ति है. शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 35 करोड़ 53 लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति है जो कि आवासीय है. इस तरह कुल अचल संपत्ति का आंकड़ा 424 करोड़ पर पहुंच जाता है.


सिंधिया पर लाखों रुपये का कर्ज


निर्वाचन आयोग में दिए ऐफिडेविट में ज्योतिरादित्य ने बताया है कि उन पर 47 लाख 50 हजार रुपये का लोन भी है. उनकी पत्नी पर 74,000 रुपये का लोन है.


ये भी पढ़ें : मोदी के बाद अमित शाह-राजनाथ सिंह ने ली शपथ, किसे मिलेगा गृह मंत्रालय, वरिष्ठ पत्रकार ने किया बड़ा दावा