Narendra Modi Oath Taking Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने के साथ ही अपने तीसरे कार्यकाल का आगाज कर चुके हैं. इसके साथ ही पीएम ने अपनी कैबिनेट टीम का भी ऐलान कर दिया है. अपने मंत्रियों की टीम में एक बार फिर पीएम मोदी ने पीयूष गोयल को शामिल किया है.
पीयूष गोयल इससे पहले के मोदी के दोनों कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं. पीएम मोदी के दूसरे टर्म में पीयूष गोयल के पास केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का जिम्मा था. इस बार भी उन्हें काफी अहम मंत्रालय दिया गया है. आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीयूष गोयल.
लगातार बढ़ रही पीयूष गोयल की आय
पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव के दौरान जमा कराए गए शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास कुल 110.95 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है. 2016 में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 95.37 करोड़ रुपये बताई थी. 2010 में कुल संपत्ति 30.34 करोड़ रुपये बताई थी. पीयूष गोयल की 2021-22 में कुल कमाई 1.33 करोड़ रुपये रही, जबकि 2022-23 में उनकी कमाई 87.61लाख रुपये हो गई.
पत्नी सीमा भी कमा रहीं लाखों रुपये
पीयूष गोयल ने अपने हलफनामे में बताया है कि 2020-21 में इनकी पत्नी सीमा की कमाई कुल 67.26 लाख रुपये हुई. वहीं, 2021-22 में इनकी पत्नी ने 62.50 लाख रुपये की कमाई की. 2022-23 में इनकी कमाई 70.96 लाख रुपये तक पहुंच गई.
बैंक खातों में जमा हैं 5.46 करोड़ रुपये
ऐफिडेविट के मुताबिक, पीयूष गोयल के बैंक खातों में 5.46 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि सीमा गोयल के बैंक खातों में छह करोड़ रुपये जमा हैं. पीयूष गोयल के पास 15.01 लाख रुपये की टोयोटा कोरोला अल्टिस, 34.14 लाख रुपये की टोयोटा कैमरी और 33.88 लाख रुपये की एक दूसरी टोयोटा कैमरी कार है.
करोड़ों रुपये की जूलरी के मालिक
पीयूष गोयल के पास करोड़ों का सोना भी है. उनके पास कुल 2057.20 ग्राम सोने की जूलरी है, जिसकी कुल कीमत 3.49 करोड़ रुपये है. इनकी पत्नी सीमा के पास 5581.42 ग्राम गोल्ड जूलरी है. इसकी कुल कीमत 3.70 करोड़ रुपये है. पीयूष गोयल के पास कुल 89.86 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें : उड़ान भरते ही फ्लाइट में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी, करान पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग