Anurag Thakur News: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अनुराग ठाकुर को लेकर कहा जा रहा है कि वह मोदी 3.0 सरकार में दिखाई नहीं देने वाले हैं. इस बार शायद बीजेपी उन्हें केंद्रीय मंत्री नहीं बनाए. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि आज संभावित मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी पीएम आवास पर मुलाकात कर रहे हैं. मगर अभी तक अनुराग यहां नहीं पहुंचे हैं, बल्कि वह अपने घर पर ही हैं.


हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर को हमीरपुर सीट से चुनावी जीत मिली है. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा को करीब 2 लाख वोटों से हराया है. वह इस सीट पर पहले भी चुनाव जीत चुके हैं. यही वजह है कि ये मानकर चला जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में एक बार फिर से अनुराग ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. पीएम आवास पर हो रही बैठक में संभावित मंत्री हिस्सा ले रहे हैं, जिनके साथ नरेंद्र मोदी संवाद कर रहे हैं. इसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं.


बैठक करने वाले मंत्रियों को आज दिलाई जा सकती है शपथ


समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जितने भी नेताओं के साथ नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं, उनमें से कई नेताओं को आज शाम केंद्रीय मंत्री के पद पर शपथ दिलाई जा सकती है. इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (तीडीपी) नेता जयदेव गल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि पार्टी के सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ लेंगे जबकि अन्य सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री का पद दिया जाएगा. इसी तरह से जेडीयू के नेता भी शपथ लेने वाले हैं. 


मोदी आज लेंगे पीएम पद की शपथ


नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) शाम राष्ट्रपति भवन में एनडीए सरकार के नेता के तौर पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, बीजेपी को इस बार बहुमत नहीं मिला है, इस वजह से वह एनडीए सहयोगियों के जरिए मिले समर्थन के आधार पर तीसरी बार सरकार बना रही है. वहीं, नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता होंगे. मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दुनियाभर से मेहमान पहुंच रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Modi Cabinet: पीयूष गोयल, सिंधिया, मांझी... सांसदों के बजने लगे फोन, इन नेताओं को मंत्री बनने के लिए आई कॉल