PM Modi Oath Ceremony Live: खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने ली शपथ
Narendra Modi Oath Ceremony Live: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के आदिवासी चेहरे के तौर पर सियासी पहचान रखने वाले दुर्गादास उइके, महाराष्ट्र के रावेर से सांसद रक्षा खड़से, पश्चिम बंगाल के बलूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार, मध्य प्रदेश के धार से सांसद सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू को लोकसभा चुनाव में हार मिली, इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है.
पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसग शांतनु ठाकुर, केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद बने सुरेश गोपी, राज्यसभा सांसद एल मुरुगन, उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा, तेलंगाना के करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार, यूपी के बांसगांव से कमलेश पासवान, राजस्थान के अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी, बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
कर्नाटक की तुमकूर सीट से सांसद वी सोमन्ना, सबसे अमीर सांसद और टीडीपी के नेता डॉ. चंद्रशेखर पन्नास्वामी, यूपी की आगरा सीट से सांसद एसपी सिंह बघेल, बेंगलुरु नॉर्थ सीट से शोभा करंदलाजे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
अपना दल (सोनेवाल) की चीफ और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. पटेल पिछली सरकार में मंत्री थीं और ओबीसी समुदाय से आती हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर रहे बिल गेट्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए बधाई. उन्होंने पीएम मोदी की भारत को मजबूत करने के लिए तारीफ की.
जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
आरपीआई चीफ रामदास अठावले ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
यूपी की पीलीभीत सीट से सांसद बने जितिन प्रसाद ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, नॉर्थ गोवा से सांसद श्रीपद नायक, यूपी की महाराजगंज सीट से सांसद पंकज चौधरी, फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली.
आरएलडी चीफ और जाट नेता जयंत चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
हरियाणा के गुड़गांव से सांसद और पिछली सरकार में योजना राज्यमंत्री रहे राव इंद्रजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से सांसद बने डॉ. जीतेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. जीतेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. राजस्थान के बीकानेर से सांसद और पिछली सरकार में कानून मंत्री रहे अर्जुन राम मेघवाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
गुजरात के नवसारी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबियों में गिने जाने वाले सीआर पाटिल ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पाटिल गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष हैं और चौथी बार सांसद बने हैं.
बिहार के हाजीपुर से सांसद और एलजेपी (आर) के नेता चिराग पासवान ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. चिराग एलजेपी के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं.
तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से सांसद बने जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. वो लगातार दूसरी बार सांसद बने. पिछली सरकार में संस्कृति मंत्री रहे.
मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया ने शपथ ली.
पिछली सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. अन्नपूर्णा देवी झारखंड की कोडरमा सीट से सांसद बनी हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है.
बीजेपी के दिग्गज रणनीतिकार और पहली बार सांसद बने भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. राजस्थान के जोधपुर से सांसद बने गजेंद्र सिंह शेखालत पिछली सरकार में जलशक्ति मंत्री रहे थे. उन्होंने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद और बीजेपी के आदिवासी चेहरे जुएल ओराम, बिहार के बेगूसराय से सांसद और भूमिहार जाति से आने वाले गिरिराज सिंह, पिछली सरकार में रेल मंत्री रहे और ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के गुना से सांसद और पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
पिछली सरकार में संसदीय कार्यमंत्री और कर्नाटक से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतने वाले प्रहलाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
के राममोहन नायडू ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली. के राममोहन नायडू मोदी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री हैं.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीते वीरेंद्र खटीक ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में वीरेंद्र खटीक सामाजिक न्याय मंत्री रहे हैं और आठ बार लोकसभा सांसद रहे हैं.
जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और बीजेपी नेता सर्वानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सर्वानंद सोनोवाल लगातार तीसरी बाद केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ और सांसद जीतनराम मांझी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
बीजेपी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार और पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
पीयूष गोयल ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता. इससे पहले गोयल राज्यसभा सांसद थे. उन्होंने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली.
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. कर्नाटक की मांड्या सीट से सांसद बने हैं.
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली. खट्टर आरएसएस के पूर्व प्रचारक रहे हैं. 9 साल तक हरियाणा के सीएम रहे. पहली बार लोकसभा चुनाव जीते.
मोदी सरकार 2.0 में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारामन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सीतारामन रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में गडकरी कैबिनेट मंत्री रहे.
बीजेपी नेता अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री थे. वो गुजरात में चार बार विधायक रहे. लगातार दूसरी बार गांधीनगर सीट से सांसद बने.
राजनाथ सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. राजनाथ सिंह पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे. लखनऊ से नवनिर्वाचित सांसद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में बनाए गए मंच पर पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 71 मंत्री शपथ लेंगे. 72वें मंत्री के तौर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. मोदी 3.0 कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शपथ लेंगे.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. एनडीए सरकार में नीतीश कुमार एक मजबूत साथी और किंगमेकर के तौर पर उभरे हैं.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई पड़ोसी देशों के समकक्ष राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. इनमें बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.
भाजपा सांसद अमित शाह मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
अरुणाचल वेस्ट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद किरेन रिजिजू और नागपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे. आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व NCP नेता अजित पवार मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे. आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे.
बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी और बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद शोभा करंदलाजे शपथ ग्रहण के लिए लगाए गए मंच पर बैठ चुके हैं. इसके साथ ही मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले अन्य नेता भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच रहे हैं. शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान पहुंचने लगे हैं.
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "भारत और सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई है कि एक बार फिर उन्होंने सशक्त सरकार को चुनने का प्रयास किया है. हम भी आज उसी समारोह में सम्मिलित होने के सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि देश और परिवार अपना है तो अपनों से कुछ शिकायतें भी हैं. अगर और मतदान किया जाता तो और अच्छे परिणाम आते."
मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी को जगह नहीं मिलने पर अब प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीती रात हमें (एनसीपी) बताया गया कि हमारी पार्टी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जाएगा. उन्होंने मंत्रिपद न मिलने पर अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहा हूं तो ये मेरे लिए डिमोशन होता. उन्होंने कहा कि हमने इसे लेकर बीजेपी नेतृत्व को जानकारी दे दी थी और उन्होंने हमसें कुछ दिनों का इंतजार करने को कहा है.
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस बीच राष्ट्रपति भवन में विदेशी मेहमानों के पहुंचने लगे हैं.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर मोदी ने जो गारंटी ली है, उससे बीजेपी को धोखा जरूर मिलेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी की 'नायडू-नीतीश की गारंटी'? धोखा निश्चित भारतीय जनता को !!"
भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, "प्रकृति ने निर्णय कर लिया है कि तीसरी बार मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, उनके नेतृत्व में NDA उज्ज्वल भारत का निर्माण करेगा. कांग्रेस की चाल से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, गठबंधन में कभी वे (कांग्रेस) टिक नहीं पाए इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं. गंदी राजनीति करके शायद (कांग्रेस) वे नहीं थके हैं, लेकिन देश उनसे थक गया है इसीलिए फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं."
मोदी 3.0 कैबिनेट में अनुराग ठाकुर को शामिल नहीं किए जाने बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जिन्हें स्थान मिला, वो सभी लोग बधाई के पात्र हैं. मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. पांचवी बार सांसद बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और मंत्रिगण को बधाई देते हुए कहा कि देश का शानदार विकास होगा और नई ऊंचाई पर जाएगा.
किन्नर और ट्रांसजेंडरों को राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. देश के अलग अलग हिस्सों से 20 किन्नर और ट्रांसजेंडर इस शपथ ग्रहण में शामिल होने आए हैं. यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम (किन्नर) की अगुवाई में यह सभी किन्नर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं.
नाम | राज्य | पार्टी |
शिवराज सिंह चौहान | मध्य प्रदेश | बीजेपी |
ज्योतिरादित्य सिंधिया | मध्य प्रदेश | बीजेपी |
सावित्री ठाकुर | मध्य प्रदेश | बीजेपी |
दुर्गादास उइके | मध्य प्रदेश | बीजेपी |
मोदी 3.0 कैबिनेट में महाराष्ट्र के 6 नेता शामिल होंगे. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद पीयूष गोयल, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खड़से भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शिवसेना के शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव और आरपीआई से रामदास अठावले मोदी सरकार का हिस्सा होंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वो हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं. उत्तराखंड से अजय टम्टा और पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.
मोदी 3.0 कैबिनेट में गुजरात से तीन मंत्री बनने वाले हैं. इनमें अमित शाह, सीआर पाटिल और मनसुख मांडविया का नाम शामिल है.
मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी के शामिल नहीं होने की अटकलें तेज हो गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह नहीं मिलने की बात सामने आई है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर रविवार (9 जून) को संभावित मंत्रियों के साथ हुई बैठक में एनसीपी की ओर से कोई नेता मौजूद नहीं था. कहा जा रहा है कि इस बात को लेकर NCP प्रमुख अजित पवार के नाराज चल रहे हैं.
पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब NDA की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए."
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला है. कीर्ति वर्धन सिंह को मोदी 3.0 कैबिनेट में MOS (राज्य मंत्री ) बनाए जाने की संभावना है.
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा, "एनडीए (NDA) कमजोर गठबंधन नहीं है. सच में देखा जाए तो कांग्रेस के पास पूरा आंकड़ा भी नहीं है. 99 हैं, 100 सांसद भी पूरे नहीं हैं. बाकी की पार्टियां छोटी-छोटी हैं. भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसके पास अच्छा बहुमत है. मेरा मानना है कि ये सरकार अच्छी चलेगी. गठबंधन की सरकार में सबको लेकर चलना ही पड़ता है. आवश्यकता नहीं होने के बाद यानि हमारा (भाजपा) पूर्ण बहुमत होने के बाद भी NDA के बाकी लोगों को महत्व दिया जाता था."
भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है."
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच मोदी 3.0 कैबिनेट को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक 2019 में मोदी सरकार में शामिल 20 मंत्रियों का पत्ता साफ हो गया है. इस लिस्ट में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे, नारायण राणे, अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद पंजाब के पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर राजा सिंह वडिंग ने कहा कि उन्होंने संसद में जनता के मुद्दे उठाने की बात कही. पंजाब में हमने मजबूती से से सियासी लड़ाई लड़ी. 2027 (पंजाब विधानसभा चुनाव) हमारा होना चाहिए. मैंने खरगे को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा सिंह वडिंग ने बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू के मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने को लेकर कहा कि अगर वो मंत्री बन रहे हैं तो ये अच्छा होगा, क्योंकि पंजाब के लिए और ज्यादा काम होगा. उन्होंने कहा कि हमें मोदी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं.
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं. मैं अपनी पिछली यात्रा के बाद इतनी जल्दी वापस आकर बहुत खुश हूं. यह वास्तव में भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राजा और भूटान के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, वह भी लगातार तीसरी बार. मैं हाल के चुनावों के सफल परिणामों के लिए भारत के लोगों को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए के लिए, उन्हें लोगों से जनादेश मिला है. उन्हें लोगों का भरोसा और विश्वास प्राप्त है जो पिछले दस वर्षों में उनके प्रदर्शन को दर्शाता है. इसलिए यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है. यह इस क्षेत्र के लिए भी बहुत बड़ी बात है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है और हम यहां आकर बहुत खुश हैं."
जेडीएस नेता और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार शपथ लेने के ऐतिहासिक मौके पर मैंने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने खराब स्वास्थ्य के चलते इस समारोह में उपस्थित होने में असमर्थता को लेकर जानकारी दी है. मैं टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखूंगा.
बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने (एनडीए) मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है. इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है. मैं 2027 में बीजेपी को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए जमीन तैयार करूंगा. अभी 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था, हर कोई जानता है कि AAP क्या काम कर रही है, इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है जो बीजेपी है. मैं चाहूंगा कि मौका मिले तो मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाए.''
बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने (एनडीए) मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है. इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है. मैं 2027 में बीजेपी को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए जमीन तैयार करूंगा. अभी 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था, हर कोई जानता है कि AAP क्या काम कर रही है, इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है जो बीजेपी है. मैं चाहूंगा कि मौका मिले तो मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाए.''
बीजेपी नेता वी सोमन्ना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इस लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मौका दिया गया है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मेरा नाम शामिल है."
बीजेपी नेता वी सोमन्ना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इस लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मौका दिया गया है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मेरा नाम शामिल है."
अभिनेता रजनीकांत भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा, "मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं. यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम है. मैं पीएम मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं."
पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें. नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से कहा, समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
बीजेपी नेता और संभावित भावी राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि पंजाब के लिए ये एक शुरुआत है. मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. पंजाब के हालत गंभीर हैं. मुझे खुशी से ज्यादा जिम्मेदारी का एहसास है.
नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर हुई बैठक में संभावित मंत्रियों से कहा है कि वे 100 दिनों के एजेंडा पर काम करने के लिए तैयार हो जाएं. मोदी ने सभी को मंत्रिपरिषद में शामिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत एजेंडा को जारी रखने की जरूरत है. विकास कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे. उन्होंने 100 दिनों की योजना पर काम करने का निर्देश दिया है.
नरेंद्र मोदी की नई सरकार में 65 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. पीएम आवास पर मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा भी की है.
पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा खत्म हो गई है. नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल और रवनीत सिंह बिट्टू वहां से रवाना हो गए हैं. जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रल्हाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ एस जयशंकर भी पीएम आवास से निकल गए हैं.
पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण शाम 7.15 बजे होगा.
बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि वह पीएम आवास पर होने वाली बैठक में जा सकते हैं.
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह ये है कि वह पीएम आवास पर हो रही बैठक में नहीं पहुंचे हैं. वह अभी अपने घर पर ही हैं. धर्मेंद प्रधान इस बैठक में पहुंच चुके हैं. बैठक में संभावित मंत्री और नेता हिस्सा ले रहे हैं.
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह ये है कि वह पीएम आवास पर हो रही बैठक में नहीं पहुंचे हैं. वह अभी अपने घर पर ही हैं. धर्मेंद प्रधान इस बैठक में पहुंच चुके हैं. बैठक में संभावित मंत्री और नेता हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम आवास पर हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंचे हैं.
शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए संभावित मंत्रियों के साथ बीजेपी के नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं. बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, अर्जुन मेघवाल जैसे नेता पहुंच गए हैं. आरजेडी नेता लल्लन सिंह, रामनाथ ठाकुर, एलजेपी नेता चिराग पासवन भी पहुंच गए हैं.
पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा है, "मुझे नहीं मालूम है कि नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी किसने ऑफर की. उन्होंने कोई सबूत पेश क्यों नहीं किया? नीतीश कुमार राजनीति के आखिरी दौर में हैं. अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी तो उन्हें यह पद लेना चाहिए था. उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए और उन्हें यह प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए. उनका नाम बिहार के पहले पीएम के तौर पर दर्ज होगा. उन्होंने इतिहास रच दिया होता, अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे अस्वीकार नहीं करना चाहिए था. बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देना उनके हाथ में होना चाहिए था."
पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा है, "मुझे नहीं मालूम है कि नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी किसने ऑफर की. उन्होंने कोई सबूत पेश क्यों नहीं किया? नीतीश कुमार राजनीति के आखिरी दौर में हैं. अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी तो उन्हें यह पद लेना चाहिए था. उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए और उन्हें यह प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए. उनका नाम बिहार के पहले पीएम के तौर पर दर्ज होगा. उन्होंने इतिहास रच दिया होता, अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे अस्वीकार नहीं करना चाहिए था. बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देना उनके हाथ में होना चाहिए था."
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए कल देर रात फोन किया. फिलहाल खरगे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
टीडीपी के निर्वाचित सांसद राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा है, "लंबे समय के बाद, टीडीपी को एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा. हमारी अभी तक कोई मांग नहीं है. हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि हम उचित विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. हम बहुत खुश हैं. हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है. मुस्लिम आरक्षण पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा."
जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. अभी तक उन्हें मंत्री बनाने के लिए फोन नहीं आया है. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज सुबह अमित शाह से मुलाकात की है. वह मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया. मांझी को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज सुबह अमित शाह से मुलाकात की है. वह मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया. मांझी को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है.
राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. देश के लिए सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं.
राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर किए.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू भी दिल्ली आ चुके हैं. दोनों ही नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इस बीच नरेंद्र मोदी संभावित कैबिनेट के साथ चाय पर चर्चा करने वाले हैं.
- डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
- किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
- सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
- अमित शाह (बीजेपी)
- नितिन गडकरी (बीजेपी)
- राजनाथ सिंह (बीजेपी)
- एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
- चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
- जयंत चौधरी (आरएलडी)
- अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंच गए हैं. उन्हें भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है.
टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आना शुरू हो गया है. इन दोनों नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. पेम्मासानी सबसे अमीर सांसद हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शपथ ग्रहण को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सड़कों और रास्तों के बंद होने के बारे में सचेत किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के 1100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी. इनमें संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवाल मार्ग के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग शामिल हैं.
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक कर्मचारी पूरी तरह से जानकारी दी गई है. दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी."
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक कर्मचारी पूरी तरह से जानकारी दी गई है. दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी."
नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहुंचे वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया है. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने वाली हैं.
नरेंद्र मोदी आज होने वाले शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचे और यहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले हैं.
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे शपथ लेने वाले हैं.
बीजेपी लोकसभा चुनावों में आश्चर्यजनक रूप से उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद निरंतरता का संदेश देने और राजनीतिक कमजोरी की किसी भी धारणा को दूर करने के लिए प्रयासरत है. पार्टी को इन आम चुनावों में 240 सीटें मिलीं जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम हैं. पार्टी को 2019 के चुनावों में 303 सीट पर जीत हासिल हुई थी.
राष्ट्रपति भवन ने भव्य समारोह के लिए तैयारियों की तस्वीरें साझा कीं, जहां समारोह के लिए कुर्सियां, लाल कालीन और अन्य साज-सज्जा की गई हैं. दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी है तथा समारोह के लिए 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
नरेंद्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाले एनडीए सरकार के दो पूर्ण कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. मोदी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.
एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है, "राष्ट्रपति 9 जून, 2024 को शाम 07.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी." बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के चुनाव की पुष्टि करने वाला समर्थन पत्र सौंपे जाने के तुरंत बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया. मोदी के अलावा, नई एनडीए सरकार के तहत मंत्रिपरिषद भी रविवार शाम को शपथ लेगी.
नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ दिलाएंगी, जिसका पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा.
बैकग्राउंड
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: नरेंद्र मोदी आज (9, जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. नेहरू एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश की आजादी के बाद लगातार तीन चुनावों के बाद भी इस पद पर बने रहे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिल पाया, लेकिन NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़ें से अधिक है. शुक्रवार (7, जून) को NDA संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. इस बीच, नई सरकार में NDA के विभिन्न घटकों दलों में मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच बैठक भी हुई.
ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने वाले हैं, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. शपथ-ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रविवार को शाम सवा सात बजे से जारी है.
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निषेधाज्ञा लागू कर दी है. साथ ही 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग, अर्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आप एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं. साथ ही शपथ से जुड़े अपडेट्स को नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -