PM Modi Oath Ceremony Live: खत्म हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मोदी 3.0 में 71 मंत्रियों ने ली शपथ

Narendra Modi Oath Ceremony Live: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 09 Jun 2024 09:40 PM
PM Modi Swearing-In Ceremony Live: अब तक किन नेताओं ने ली राज्यमंत्री की शपथ?

मध्य प्रदेश के आदिवासी चेहरे के तौर पर सियासी पहचान रखने वाले दुर्गादास उइके, महाराष्ट्र के रावेर से सांसद रक्षा खड़से, पश्चिम बंगाल के बलूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार, मध्य प्रदेश के धार से सांसद सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 

PM Modi Oath Ceremony Live: रवनीत सिंह बिट्टू ने ली राज्यमंत्री की शपथ

रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू को लोकसभा चुनाव में हार मिली, इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: अब तक कितने मंत्रियों ने ली शपथ?

पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसग शांतनु ठाकुर, केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद बने सुरेश गोपी, राज्यसभा सांसद एल मुरुगन, उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा, तेलंगाना के करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार, यूपी के बांसगांव से कमलेश पासवान, राजस्थान के अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी, बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: अब तक कितने नेताओं ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ?

कर्नाटक की तुमकूर सीट से सांसद वी सोमन्ना, सबसे अमीर सांसद और टीडीपी के नेता डॉ. चंद्रशेखर पन्नास्वामी, यूपी की आगरा सीट से सांसद एसपी सिंह बघेल, बेंगलुरु नॉर्थ सीट से शोभा करंदलाजे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony Live: अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने ली राज्यमंत्री के तौर पर शपथ

अपना दल (सोनेवाल) की चीफ और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. पटेल पिछली सरकार में मंत्री थीं और ओबीसी समुदाय से आती हैं. 

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर रहे बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर रहे बिल गेट्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए बधाई. उन्होंने पीएम मोदी की भारत को मजबूत करने के लिए तारीफ की.


 





PM Modi Swearing-In Ceremony Live: रामनाथ ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony Live: रामदास अठावले ने ली राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

आरपीआई चीफ रामदास अठावले ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर किन नेताओं ने ली शपथ?

यूपी की पीलीभीत सीट से सांसद बने जितिन प्रसाद ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, नॉर्थ गोवा से सांसद श्रीपद नायक, यूपी की महाराजगंज सीट से सांसद पंकज चौधरी, फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी ने ली मंत्री के तौर पर शपथ

आरएलडी चीफ और जाट नेता जयंत चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony Live: अब तक किन नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ?

हरियाणा के गुड़गांव से सांसद और पिछली सरकार में योजना राज्यमंत्री रहे राव इंद्रजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से सांसद बने डॉ. जीतेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. जीतेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. राजस्थान के बीकानेर से सांसद और पिछली सरकार में कानून मंत्री रहे अर्जुन राम मेघवाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ

गुजरात के नवसारी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबियों में गिने जाने वाले सीआर पाटिल ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पाटिल गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष हैं और चौथी बार सांसद बने हैं.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: चिराग पासवान ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ

बिहार के हाजीपुर से सांसद और एलजेपी (आर) के नेता चिराग पासवान ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. चिराग एलजेपी के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं. 

PM Modi Oath Ceremony Live: जी किशन रेड्डी ने ली हिंदी में शपथ, लगातार दूसरी बार बने सांसद

तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से सांसद बने जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. वो लगातार दूसरी बार सांसद बने. पिछली सरकार में संस्कृति मंत्री रहे.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली

मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया ने शपथ ली.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: निर्मला सीतरामन के बाद दूसरी महिला मंत्री के तौर पर अन्नपूर्णा देवी ने ली शपथ

पिछली सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. अन्नपूर्णा देवी झारखंड की कोडरमा सीट से सांसद बनी हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है.

PM Modi Oath Ceremony Live: भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ

बीजेपी के दिग्गज रणनीतिकार और पहली बार सांसद बने भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. राजस्थान के जोधपुर से सांसद बने गजेंद्र सिंह शेखालत पिछली सरकार में जलशक्ति मंत्री रहे थे. उन्होंने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: अब तक इन नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद और बीजेपी के आदिवासी चेहरे जुएल ओराम, बिहार के बेगूसराय से सांसद और भूमिहार जाति से आने वाले गिरिराज सिंह, पिछली सरकार में रेल मंत्री रहे और ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के गुना से सांसद और पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: प्रहलाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ

पिछली सरकार में संसदीय कार्यमंत्री और कर्नाटक से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतने वाले प्रहलाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony Live: के राममोहन नायडू बने सबसे युवा कैबिनेट मंत्री

के राममोहन नायडू ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली. के राममोहन नायडू मोदी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री हैं.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: वीरेंद्र खटीक ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीते वीरेंद्र खटीक ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में वीरेंद्र खटीक सामाजिक न्याय मंत्री रहे हैं और आठ बार लोकसभा सांसद रहे हैं.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: जेडीयू के राजीव रंजन सिंह और बीजेपी के सर्वानंद सोनोवाल ने ली शपथ

जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और बीजेपी नेता सर्वानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सर्वानंद सोनोवाल लगातार तीसरी बाद केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं.

PM Modi Oath Ceremony Live: जीतनराम मांझी ने ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ और सांसद जीतनराम मांझी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: धर्मेंद्र प्रधान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

बीजेपी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार और पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: पीयूष गोयल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

पीयूष गोयल ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता. इससे पहले गोयल राज्यसभा सांसद थे. उन्होंने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony Live: मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल हुए एचडी कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. कर्नाटक की मांड्या सीट से सांसद बने हैं.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: मनोहर लाल खट्टर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली. खट्टर आरएसएस के पूर्व प्रचारक रहे हैं. 9 साल तक हरियाणा के सीएम रहे. पहली बार लोकसभा चुनाव जीते.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: एस जयशंकर ने ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ

मोदी सरकार 2.0 में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony Live: निर्मला सीतारामन ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारामन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. सीतारामन रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. 

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: नितिन गडकरी ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में गडकरी कैबिनेट मंत्री रहे. 

PM Modi Oath Ceremony Live: अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ

बीजेपी नेता अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री थे. वो गुजरात में चार बार विधायक रहे. लगातार दूसरी बार गांधीनगर सीट से सांसद बने.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: राजनाथ सिंह ने लगातार तीसरी बार ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

राजनाथ सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. राजनाथ सिंह पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे. लखनऊ से नवनिर्वाचित सांसद हैं. 

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी... तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, NDA 3.0 की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. 

PM Modi Oath Ceremony Live: पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, जल्द शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में बनाए गए मंच पर पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होगा.

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: पीएम मोदी की कैबिनेट में शपथ लेंगे 71 मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 71 मंत्री शपथ लेंगे. 72वें मंत्री के तौर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. मोदी 3.0 कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शपथ लेंगे.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे राष्ट्रपति भवन

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रपति भवन पहुंचे. 


 





PM Modi Oath Ceremony Live: बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राष्ट्रपति भवन

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. एनडीए सरकार में नीतीश कुमार एक मजबूत साथी और किंगमेकर के तौर पर उभरे हैं. 


 





PM Modi Oath Taking Ceremony Live: बांग्लादेश की PM शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल पहुंचे राष्ट्रपति भवन

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई पड़ोसी देशों के समकक्ष राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. इनमें बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: शाहरुख खान और मुकेश अंबानी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.


 





PM Modi Oath Ceremony Live: राष्ट्रपति भवन पहुंचे अमित शाह

भाजपा सांसद अमित शाह मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.


 





PM Modi Oath Taking Ceremony Live: नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू पहुंचे राष्ट्रपति भवन

अरुणाचल वेस्ट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद किरेन रिजिजू और नागपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे. आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे.

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.


 





PM Modi Oath Ceremony Live: एनसीपी नेता अजित पवार पहुंचे राष्ट्रपति भवन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व NCP नेता अजित पवार मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे. आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे.


 





PM Modi Oath Taking Ceremony Live: निर्मला सीतरमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव पहुंचे राष्ट्रपति भवन

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.


 





PM Modi Swearing-In Ceremony Live: मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल जीतनराम मांझी और शोभा करंदलाजे मंच पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी और बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद शोभा करंदलाजे शपथ ग्रहण के लिए लगाए गए मंच पर बैठ चुके हैं. इसके साथ ही मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले अन्य नेता भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच रहे हैं. शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचने लगे मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान पहुंचने लगे हैं.


 





PM Modi Oath Ceremony Live: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले क्या बोले कैलाश खेर?

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "भारत और सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई है कि एक बार फिर उन्होंने सशक्त सरकार को चुनने का प्रयास किया है. हम भी आज उसी समारोह में सम्मिलित होने के सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि देश और परिवार अपना है तो अपनों से कुछ शिकायतें भी हैं. अगर और मतदान किया जाता तो और अच्छे परिणाम आते."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: एनसीपी की नाराजगी पर सामने आया प्रफुल्ल पटेल का बयान, जानें क्या कहा

मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी को जगह नहीं मिलने पर अब प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीती रात हमें (एनसीपी) बताया गया कि हमारी पार्टी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जाएगा. उन्होंने मंत्रिपद न मिलने पर अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहा हूं तो ये मेरे लिए डिमोशन होता. उन्होंने कहा कि हमने इसे लेकर बीजेपी नेतृत्व को जानकारी दे दी थी और उन्होंने हमसें कुछ दिनों का इंतजार करने को कहा है.

PM Modi Oath Ceremony Live: राष्ट्रपति भवन पहुंचने लगे विदेशी मेहमान

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस बीच राष्ट्रपति भवन में विदेशी मेहमानों के पहुंचने लगे हैं.


 





Narendra Modi Oath Taking Ceremony: बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का पीएम मोदी पर निशाना

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर मोदी ने जो गारंटी ली है, उससे बीजेपी को धोखा जरूर मिलेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी की 'नायडू-नीतीश की गारंटी'? धोखा निश्चित भारतीय जनता को !!"

PM Modi Oath Ceremony Live: 'गठबंधन में भी कांग्रेस टिक नहीं पाई', बोलीं बीजेपी नेता माधवी लता

भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, "प्रकृति ने निर्णय कर लिया है कि तीसरी बार मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, उनके नेतृत्व में NDA उज्ज्वल भारत का निर्माण करेगा. कांग्रेस की चाल से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, गठबंधन में कभी वे (कांग्रेस) टिक नहीं पाए इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं. गंदी राजनीति करके शायद (कांग्रेस) वे नहीं थके हैं, लेकिन देश उनसे थक गया है इसीलिए फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी 3.0 कैबिनेट में अनुराग ठाकुर नही मिली जगह, अब दिया ये रिएक्शन

मोदी 3.0 कैबिनेट में अनुराग ठाकुर को शामिल नहीं किए जाने बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जिन्हें स्थान मिला, वो सभी लोग बधाई के पात्र हैं. मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. पांचवी बार सांसद बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और मंत्रिगण को बधाई देते हुए कहा कि देश का शानदार विकास होगा और नई ऊंचाई पर जाएगा.

PM Modi Oath Ceremony Live: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे किन्नर और ट्रांसजेंडर

किन्नर और ट्रांसजेंडरों को राष्ट्रपति भवन में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. देश के अलग अलग हिस्सों से 20 किन्नर और ट्रांसजेंडर इस शपथ ग्रहण में शामिल होने आए हैं. यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम (किन्नर) की अगुवाई में यह सभी किन्नर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मध्य प्रदेश से ये नेता होंगे मोदी 3.0 कैबिनेट का हिस्सा

 






























नामराज्यपार्टी
शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेशबीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेशबीजेपी
सावित्री ठाकुरमध्य प्रदेशबीजेपी
दुर्गादास उइकेमध्य प्रदेशबीजेपी
PM Modi Oath Ceremony Live: महाराष्ट्र को मिलेंगे 6 मंत्री पद, इनमें दो सहयोगी भी शामिल

मोदी 3.0 कैबिनेट में महाराष्ट्र के 6 नेता शामिल होंगे. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद पीयूष गोयल, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खड़से भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शिवसेना के शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव और आरपीआई से रामदास अठावले मोदी सरकार का हिस्सा होंगे.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल से एक-एक मंत्री

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वो हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं. उत्तराखंड से अजय टम्टा और पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

PM Modi Oath Ceremony Live: गुजरात से तीन मंत्री होगी मोदी 3.0 कैबिनेट का हिस्सा

मोदी 3.0 कैबिनेट में गुजरात से तीन मंत्री बनने वाले हैं. इनमें अमित शाह, सीआर पाटिल और मनसुख मांडविया का नाम शामिल है.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी एनसीपी, अजित पवार हुए नाराज

मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी के शामिल नहीं होने की अटकलें तेज हो गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह नहीं मिलने की बात सामने आई है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर रविवार (9 जून) को संभावित मंत्रियों के साथ हुई बैठक में एनसीपी की ओर से कोई नेता मौजूद नहीं था. कहा जा रहा है कि इस बात को लेकर NCP प्रमुख अजित पवार के नाराज चल रहे हैं. 

PM Modi Oath Ceremony Live: 'हमें हिंदू-मुसलमान...', पप्पू यादव की पीएम मोदी को नसीहत

पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब NDA की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: नेपाल के PM पुष्प कमल दहल पहुंचे दिल्ली, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे. मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.


 





PM Modi Oath Ceremony Live: गोंडा के नवनिर्वाचित सांसद कीर्ति वर्धन सिंह मोदी 3.0 कैबिनेट में बनाए जाएंगे राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला है. कीर्ति वर्धन सिंह को मोदी 3.0 कैबिनेट में MOS (राज्य मंत्री ) बनाए जाने की संभावना है.

PM Modi Oath Ceremony Live: 'कांग्रेस के 100 सांसद भी पूरे नहीं हैं', बोलीं BJP नेता सुमित्रा महाजन

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा, "एनडीए (NDA) कमजोर गठबंधन नहीं है. सच में देखा जाए तो कांग्रेस के पास पूरा आंकड़ा भी नहीं है. 99 हैं, 100 सांसद भी पूरे नहीं हैं. बाकी की पार्टियां छोटी-छोटी हैं. भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसके पास अच्छा बहुमत है. मेरा मानना है कि ये सरकार अच्छी चलेगी. गठबंधन की सरकार में सबको लेकर चलना ही पड़ता है. आवश्यकता नहीं होने के बाद यानि हमारा (भाजपा) पूर्ण बहुमत होने के बाद भी NDA के बाकी लोगों को महत्व दिया जाता था."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर क्या बोले दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'?

भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है."

PM Modi Oath Ceremony Live: मोदी 3.0 कैबिनेट से इन मंत्रियों की हो गई छुट्टी, पढ़ें लिस्ट

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच मोदी 3.0 कैबिनेट को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक 2019 में मोदी सरकार में शामिल 20 मंत्रियों का पत्ता साफ हो गया है. इस लिस्ट में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे, नारायण राणे, अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

PM Modi Oath Ceremony Live: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वडिंग

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद पंजाब के पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर राजा सिंह वडिंग ने कहा कि उन्होंने संसद में जनता के मुद्दे उठाने की बात कही. पंजाब में हमने मजबूती से से सियासी लड़ाई लड़ी. 2027 (पंजाब विधानसभा चुनाव) हमारा होना चाहिए. मैंने खरगे को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: रवनीत बिट्टू बने मंत्री तो क्या बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग?

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा सिंह वडिंग ने बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू के मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने को लेकर कहा कि अगर वो मंत्री बन रहे हैं तो ये अच्छा होगा, क्योंकि पंजाब के लिए और ज्यादा काम होगा. उन्होंने कहा कि हमें मोदी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए भूटान के PM क्या बोले?

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं. मैं अपनी पिछली यात्रा के बाद इतनी जल्दी वापस आकर बहुत खुश हूं. यह वास्तव में भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राजा और भूटान के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, वह भी लगातार तीसरी बार. मैं हाल के चुनावों के सफल परिणामों के लिए भारत के लोगों को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए के लिए, उन्हें लोगों से जनादेश मिला है. उन्हें लोगों का भरोसा और विश्वास प्राप्त है जो पिछले दस वर्षों में उनके प्रदर्शन को दर्शाता है. इसलिए यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है. यह इस क्षेत्र के लिए भी बहुत बड़ी बात है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है और हम यहां आकर बहुत खुश हैं."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

जेडीएस नेता और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार शपथ लेने के ऐतिहासिक मौके पर मैंने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने खराब स्वास्थ्य के चलते इस समारोह में उपस्थित होने में असमर्थता को लेकर जानकारी दी है. मैं टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखूंगा.   

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: पंजाब में बीजेपी के जीतने के लिए तैयार करूंगा जमीन- रवनीत बिट्टू

बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने (एनडीए) मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है. इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है. मैं 2027 में बीजेपी को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए जमीन तैयार करूंगा. अभी 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था, हर कोई जानता है कि AAP क्या काम कर रही है, इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है जो बीजेपी है. मैं चाहूंगा कि मौका मिले तो मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाए.''


 

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: पंजाब में बीजेपी के जीतने के लिए तैयार करूंगा जमीन- रवनीत बिट्टू

बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने (एनडीए) मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है. इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है. मैं 2027 में बीजेपी को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए जमीन तैयार करूंगा. अभी 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था, हर कोई जानता है कि AAP क्या काम कर रही है, इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है जो बीजेपी है. मैं चाहूंगा कि मौका मिले तो मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाए.''


 

Narendra Modi Oath Ceremony Updates: कर्नाटक से पांच लोग केंद्रीय मंत्री के तौर पर लेंगे शपथ- बीजेपी नेता वी सोमन्ना

बीजेपी नेता वी सोमन्ना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इस लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मौका दिया गया है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मेरा नाम शामिल है."

Narendra Modi Oath Ceremony Updates: कर्नाटक से पांच लोग केंद्रीय मंत्री के तौर पर लेंगे शपथ- बीजेपी नेता वी सोमन्ना

बीजेपी नेता वी सोमन्ना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इस लेकर उन्होंने कहा, ''मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मौका दिया गया है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मेरा नाम शामिल है."

Narendra Modi Oath Ceremony Updates: रजनीकांत भी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

अभिनेता रजनीकांत भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा, "मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं. यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम है. मैं पीएम मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं."


 

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें- मोदी की सलाह

पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें. नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से कहा, समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे.





Narendra Modi Oath Ceremony Updates: पंजाब के लिए एक शुरुआत- रवनीत सिंह बिट्टू

बीजेपी नेता और संभावित भावी राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि पंजाब के लिए ये एक शुरुआत है. मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. पंजाब के हालत गंभीर हैं. मुझे खुशी से ज्यादा जिम्मेदारी का एहसास है. 

Narendra Modi Oath Ceremony: 100 दिन के एजेंडे पर करना है काम- मोदी की सलाह

नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर हुई बैठक में संभावित मंत्रियों से कहा है कि वे 100 दिनों के एजेंडा पर काम करने के लिए तैयार हो जाएं. मोदी ने सभी को मंत्रिपरिषद में शामिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत एजेंडा को जारी रखने की जरूरत है. विकास कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे. उन्होंने 100 दिनों की योजना पर काम करने का निर्देश दिया है. 

Narendra Modi Oath: मोदी सरकार में 65 मंत्री लेंगे शपथ

नरेंद्र मोदी की नई सरकार में 65 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. पीएम आवास पर मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा भी की है. 

Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: 'चाय पर चर्चा' हुई खत्म, पीएम आवास से नेता हुए रवाना

पीएम आवास पर हुई चाय पर चर्चा खत्म हो गई है. नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल और रवनीत सिंह बिट्टू वहां से रवाना हो गए हैं. जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रल्हाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ एस जयशंकर भी पीएम आवास से निकल गए हैं.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे खरगे

पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.


 





Narendra Modi Oath Ceremony Updates: श्रीलंका के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण शाम 7.15 बजे होगा.


 


 





Narendra Modi Oath Ceremony: कार्यकर्ताओं से आवास पर मिले नीतीश कुमार

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि वह पीएम आवास पर होने वाली बैठक में जा सकते हैं. 





Narendra Modi Oath: धर्मेंद्र प्रधान भी बनेंगे मंत्री, अनुराग ठाकुर की राह हुई मुश्किल

बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह ये है कि वह पीएम आवास पर हो रही बैठक में नहीं पहुंचे हैं. वह अभी अपने घर पर ही हैं. धर्मेंद प्रधान इस बैठक में पहुंच चुके हैं. बैठक में संभावित मंत्री और नेता हिस्सा ले रहे हैं.


 

Narendra Modi Oath: धर्मेंद्र प्रधान भी बनेंगे मंत्री, अनुराग ठाकुर की राह हुई मुश्किल

बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, अनुराग ठाकुर का मंत्री बनना मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह ये है कि वह पीएम आवास पर हो रही बैठक में नहीं पहुंचे हैं. वह अभी अपने घर पर ही हैं. धर्मेंद प्रधान इस बैठक में पहुंच चुके हैं. बैठक में संभावित मंत्री और नेता हिस्सा ले रहे हैं.


 

Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: कौन-कौन नेता पीएम आवास पहुंचे हैं?

पीएम आवास पर हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंचे हैं.

Narendra Modi Oath Ceremony Updates:पीएम मोदी के आवास पर संभावित मंत्रियों का पहुंचना शुरू

शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए संभावित मंत्रियों के साथ बीजेपी के नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं. बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, अर्जुन मेघवाल जैसे नेता पहुंच गए हैं. आरजेडी नेता लल्लन सिंह, रामनाथ ठाकुर, एलजेपी नेता चिराग पासवन भी पहुंच गए हैं. 

Narendra Modi Oath Ceremony: नीतीश को ऑफर हुआ पीएम पद तो लेना चाहिए था- पप्पू यादव

पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा है, "मुझे नहीं मालूम है कि नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी किसने ऑफर की. उन्होंने कोई सबूत पेश क्यों नहीं किया? नीतीश कुमार राजनीति के आखिरी दौर में हैं. अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी तो उन्हें यह पद लेना चाहिए था. उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए और उन्हें यह प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए. उनका नाम बिहार के पहले पीएम के तौर पर दर्ज होगा. उन्होंने इतिहास रच दिया होता, अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे अस्वीकार नहीं करना चाहिए था. बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देना उनके हाथ में होना चाहिए था."


 

Narendra Modi Oath Ceremony: नीतीश को ऑफर हुआ पीएम पद तो लेना चाहिए था- पप्पू यादव

पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा है, "मुझे नहीं मालूम है कि नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी किसने ऑफर की. उन्होंने कोई सबूत पेश क्यों नहीं किया? नीतीश कुमार राजनीति के आखिरी दौर में हैं. अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद की पेशकश की गई थी तो उन्हें यह पद लेना चाहिए था. उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए और उन्हें यह प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए. उनका नाम बिहार के पहले पीएम के तौर पर दर्ज होगा. उन्होंने इतिहास रच दिया होता, अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें इसे अस्वीकार नहीं करना चाहिए था. बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' देना उनके हाथ में होना चाहिए था."


 

Narendra Modi Oath: खरगे को भी भेजा गया शपथ ग्रहण का निमंत्रण

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए कल देर रात फोन किया. फिलहाल खरगे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.





Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: हमारी अभी तक कोई मांग नहीं- टीडीपी सांसद

टीडीपी के निर्वाचित सांसद राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा है, "लंबे समय के बाद, टीडीपी को एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा. हमारी अभी तक कोई मांग नहीं है. हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि हम उचित विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. हम बहुत खुश हैं. हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है. मुस्लिम आरक्षण पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: नीतीश से मिलने पहुंचे राजीव रंजन

जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. अभी तक उन्हें मंत्री बनाने के लिए फोन नहीं आया है. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.





Narendra Modi Oath Ceremony Updates: अमित शाह से मुलाकात कर निकले मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज सुबह अमित शाह से मुलाकात की है. वह मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया. मांझी को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है.

Narendra Modi Oath Ceremony Updates: अमित शाह से मुलाकात कर निकले मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज सुबह अमित शाह से मुलाकात की है. वह मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया. मांझी को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है.

Narendra Modi Oath Ceremony: मंत्री पद को लेकर जानकारी नहीं- दिल्ली पहुंचने पर बोले शिवराज

राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. देश के लिए सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. 

Narendra Modi Oath: विजिटर्स बुक पर पीएम मोदी ने किए साइन

राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर किए.


 

Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: मॉरीशस पीएम-मालदीव राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू भी दिल्ली आ चुके हैं. दोनों ही नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इस बीच नरेंद्र मोदी संभावित कैबिनेट के साथ चाय पर चर्चा करने वाले हैं. 









Narendra Modi Oath Taking Ceremony: किन सांसदों को मंत्री बनने के लिए आए फोन?

  1. डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)

  2. किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)

  3. अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)

  4. सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)

  5. अमित शाह (बीजेपी)

  6. नितिन गडकरी (बीजेपी)

  7. राजनाथ सिंह (बीजेपी)

  8. एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)

  9. चिराग पासवान (एलजेपी-आर)

  10. जयंत चौधरी (आरएलडी)

  11. अनुप्रिया पटेल (अपना दल)

Narendra Modi Oath Ceremony Updates: जेपी नड्डा के घर पहुंचे अमित शाह

अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंच गए हैं. उन्हें भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है. 


 

Narendra Modi Oath Ceremony: सांसदों को मंत्री बनने के लिए आने शुरू हुए फोन

टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आना शुरू हो गया है. इन दोनों नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. पेम्मासानी सबसे अमीर सांसद हैं. 

Narendra Modi Oath: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शपथ ग्रहण को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सड़कों और रास्तों के बंद होने के बारे में सचेत किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के 1100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी. इनमें  संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवाल मार्ग के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग शामिल हैं.


 

Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक के क्या इंतजाम किए गए?

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक कर्मचारी पूरी तरह से जानकारी दी गई है. दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी."

Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक के क्या इंतजाम किए गए?

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक कर्मचारी पूरी तरह से जानकारी दी गई है. दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी."

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: वॉर मेमोरियल पर शहीदों को किया नमन

नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहुंचे वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया है. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने वाली हैं.





Narendra Modi Oath Ceremony Updates: सदैव अटल पर पूर्व पीएम को नरेंद्र मोदी ने किया नमन

नरेंद्र मोदी आज होने वाले शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचे और यहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले हैं.





Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे शपथ लेने वाले हैं. 





Narendra Modi Oath: बीजेपी को कितनी सीटें मिलीं?

बीजेपी लोकसभा चुनावों में आश्चर्यजनक रूप से उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद निरंतरता का संदेश देने और राजनीतिक कमजोरी की किसी भी धारणा को दूर करने के लिए प्रयासरत है. पार्टी को इन आम चुनावों में 240 सीटें मिलीं जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम हैं. पार्टी को 2019 के चुनावों में 303 सीट पर जीत हासिल हुई थी.

Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: नो फ्लाइंग जोन घोषित हुई दिल्ली

राष्ट्रपति भवन ने भव्य समारोह के लिए तैयारियों की तस्वीरें साझा कीं, जहां समारोह के लिए कुर्सियां, लाल कालीन और अन्य साज-सज्जा की गई हैं. दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी है तथा समारोह के लिए 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेशी मेहमान

भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेशी मेहमान

भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

Narendra Modi Oath Ceremony Updates: नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी रविवार को गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाले एनडीए सरकार के दो पूर्ण कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. मोदी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.

Narendra Modi Oath Ceremony: मंत्रिपरिषद भी लेगी आज ही शपथ

एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है, "राष्ट्रपति 9 जून, 2024 को शाम 07.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी." बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के चुनाव की पुष्टि करने वाला समर्थन पत्र सौंपे जाने के तुरंत बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया. मोदी के अलावा, नई एनडीए सरकार के तहत मंत्रिपरिषद भी रविवार शाम को शपथ लेगी.

Narendra Modi Oath: आज शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ दिलाएंगी, जिसका पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

बैकग्राउंड

PM Modi Swearing-In Ceremony Live: नरेंद्र मोदी आज (9, जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. नेहरू एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश की आजादी के बाद लगातार तीन चुनावों के बाद भी इस पद पर बने रहे.


दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिल पाया, लेकिन NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़ें से अधिक है. शुक्रवार (7, जून) को NDA संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. इस बीच, नई सरकार में NDA के विभिन्न घटकों दलों में मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच बैठक भी हुई. 


ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने वाले हैं, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. शपथ-ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रविवार को शाम सवा सात बजे से जारी है.


दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निषेधाज्ञा लागू कर दी है. साथ ही 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग, अर्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आप एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं. साथ ही शपथ से जुड़े अपडेट्स को नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ा जा सकता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.