Narendra Modi Oath Taking Ceremony News: पीएम नरेंद्र मोदी के खास माने जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल को मोदी ने एक बार फिर से अपनी कैबिनेट में शामिल किया है. अर्जुन राम मेघवाल पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं.
मोदी के दूसरे टर्म में अर्जुन राम मेघवाल कानून एवं न्याय मंत्री थे. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले अर्जुन राम मेघवाल को इस बार भी मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी ही दी है. आइए नजर डालते हैं कितनी है इनकी कुल संपत्ति.
6 लाख रुपये की अचल संपत्ति के मालिक
अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो हलफनामा जमा किया था, उसके मुताबिक, पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है. इनके पास कुल दो करोड़ 28 लाख 7 हजार 657 रुपये की चल संपत्ति है. बात अगर अचल संपत्ति की करें तो मेघवाल के पास 6 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. यही नहीं अर्जुन राम मेघवाल के पास विरासत में मिली 4 लाख रुपये की भी अचल संपत्ति है. इनके पास तीन लाख 17 हजार रुपये का सोना और करीब एक लाख रुपये कीमत की चांदी की जूलरी भी है.
2009 में राजनीति में की थी एंट्री
मेघवाल ने अपनी राजनीति की शुरुआत वर्ष 2009 में की. 2009 में वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से वीआरएस लेकर राजनीति में आए. भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर से टिकट दिया और उन्होंने यहां से जीत दर्ज की. इसके बाद से वह लगातार जीत रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार सांसद बनने के बाद उन्हें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त व कंपनी मामलों के राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री जैसे पद मिले.
धीरे-धीरे बढ़ता गया मोदी सरकार में कद
मेघवाल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर से तीसरी बार जीते और एक बार फिर इन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया. पहले उन्हें भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया. इसके बाद 2023 में मेघवाल को देश का कानून मंत्री बनाया गया.
ये भी पढ़ें