Narendra Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी आज (9 जून 2024) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कई कैबिनेट मिनिस्टर भी शपथ ग्रहण करेंगे. मंत्रालय को लेकर एनडीए के दलों की तरफ से लगातार हो रही मांग को लेकर जो अटकलें थीं अब उन पर विराम लग गया है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने सभी गठबंधन सहयोगियों को मना लिया है. पर इन सबके बीच लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कैसे मोदी 3.0 का मंत्रिमंडल तय हुआ.
सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद जब तमाम सहयोगी दलों के नेताओ ने बीजेपी के आला नेतृत्व से मुलाकात की, उसी दौरान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में सहयोगी दलों से उनकी मांगों को लेकर जानकारी हासिल की. उस बैठक के दौरान बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सहयोगी दलों से पूछा कि वह कितने मंत्री पद चाह रहे हैं और बीजेपी क्या सोच रही है.
शनिवार शाम लगी नामों पर आखिरी मुहर
बैठक के दौरान एनडीए के सहयोगी दलों ने अपनी-अपनी बातें और मांगें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखीं. जिसके बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने गठबंधन के दलों की मांगों को लेकर कई घंटों तक चर्चा की और उसके बाद सहयोगी दलों के नेताओं से भी इस पर विस्तार से चर्चा हुई. शनिवार शाम जब यह तय हो गया कि किस गठबंधन के दल को कितने मंत्री पद दिए जाएंगे उसके बाद उसकी जानकारी गठबंधन की अलग*अलग पार्टी के नेताओ को दी गई और उनकी हामी के बाद से कॉल जाने शुरू हुए.
30 मंत्री ले सकते हैं साथ में शपथ!
बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के साथ आज करीब 30 मंत्री शपथ ले सकते हैं. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बार कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. दरअसल इस चुनाव में बीजेपी के कई दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री चुनाव हार चुके हैं. इसी वजह से उनकी जगह नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें