Narendra Modi Oath Taking Ceremony: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर फिर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने शुक्रवार (7 जून 2024) को कहा कि वह अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध तरीकों से सत्ता में आने वाली भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को अपनी शुभकामनाएं नहीं दे सकतीं.
ममता बनर्जी ने गैर भाजपा सांसदों और दलों को भी आगाह किया कि बीजेपी उन्हें अस्थिर करने का प्रयास कर सकती है, इसलिए ऐसे प्रयासों के खिलाफ खुद को मजबूत करें. नरेंद्र मोदी के रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता बनर्जी ने कहा, "मैं ऐसी सरकार को शुभकामनाएं नहीं दे सकती जो अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध तरीके से सत्ता में आ रही है. मुझे इसके लिए खेद है. मैं देश के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं. आइए हम भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ की आशा करें."
'मुझे न निमंत्रण मिला और न जाऊंगी'
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि एनडीए ब्लॉक में पार्टियों की बहुत सारी मांगें हैं और इस सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ आगे क्या होता है, वह इसका इंतजार करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी, तो उन्होंने कहा, "मुझे न तो (आमंत्रण) मिला है और न ही मैं जाऊंगी."
'कुछ समय के लिए ही रहेगी एनडीए की सरकार'
ममता बनर्जी ने भविष्य में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सरकार बनाने का दावा पेश करने की भी बात कही. जिसका अर्थ है कि मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार लंबे समय तक नहीं चल सकती. बनर्जी ने कहा, "किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि I.N.D.I.A ने अभी सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, तो इसलिए वह आगे भी ऐसा नहीं करेगा. हम स्थिति का इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं. देश को बदलाव की जरूरत है. कोई भी मोदी को नहीं चाहता. इतनी सीटों के नुकसान के बाद, पीएम मोदी को किसी और के लिए जगह छोड़ देनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि हालांकि I.N.D.I.A ब्लॉक ने अभी तक अपना दावा नहीं किया है, लेकिन यह अंततः सरकार बनाएगा और भाजपा के नेतृत्व वाली नई सरकार थोड़े समय के लिए ही सत्ता में रहेगी.
ये भी पढ़ें