Dindori Road Accident News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडौरी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. डिंडौरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हैं. यह हादसा बुधवार (28 फरवरी) रात शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़झर घाट पर हुआ. आसपास के लोगों का कहना है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी.
इस हादसे की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस (PMO) की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा गया, "मध्य प्रदेश के डिंडौरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है."
सीएम मोहन यादव ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हादसे के बाद दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, डिंडौरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. दुख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके भी डिंडौरी पहुंच चुकी हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
डिंडौरी में हुए भीषण सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, डिंडौरी सड़क हादसे का समाचार सुनकर हृदय व्यथित है. इस हृदयविदारक दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.
ये भी पढ़ें
Intel पेंटियम प्रोसेसर डिजाइन करने वाले अवतार सिंह सैनी की सड़क हादसे में मौत, आरोपी गिरफ्तार