ABP CVoter Survey: नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी...PM की पहली पसंद कौन? सर्वे में जानें आम लोगों की राय
ABP CVoter Survey Om PM Choice: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर कई मुद्दों पर एबीपी न्यूज ने देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने सर्वे किया है.
![ABP CVoter Survey: नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी...PM की पहली पसंद कौन? सर्वे में जानें आम लोगों की राय Narendra Modi Rahul Gandhi Nitish Kumar and Mamata Banerjee who is first choice for PM Know ABP News CVoter Survey Rections ABP CVoter Survey: नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी...PM की पहली पसंद कौन? सर्वे में जानें आम लोगों की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/8adf8eda3f8bd05d860bf52cfcbe32c01685109092907124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. पार्टी यह मानकर चल रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. गुरुवार (25 मई) को असम दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
वहीं, बीजेपी से इतर विपक्षी दल लंबे समय से एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से करीब सालभर पहले विपक्षी एकता के प्रयासों में तेजी भी देखी जा रही है. विपक्ष की ओर से कई चेहरों की चर्चा संभावित पीएम उम्मीदवारों के तौर पर हो रही है. इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम शामिल हैं.
इन संभावित चेहरों के बारे में एबीपी न्यूज ने देश का मूड जानने की कोशिश की है. पीएम की पसंद कौन? एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने इस सवाल पर देशभर से 5,839 लोगों की राय ली है.
Desh Ka Mood Survey: पीएम की पसंद कौन?
(स्रोत- सी वोटर)
नरेंद्र मोदी-49%
राहुल गांधी-18%
नीतीश कुमार-1%
योगी आदित्यनाथ-6%
ममता बनर्जी-2%
अरविंद केजरीवाल-5%
अन्य-19%
आंकड़ों में PM मोदी पहली पसंद
सर्वे में शामिल सबसे ज्यादा 49 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद बताया. दूसरे नंबर पर 'अन्य' के विकल्प पर 19 फीसदी लोगों ने मुहर लगाई. तीसरे नंबर पर 18 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया. चौथे नंबर पर 6 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पसंद बताया. पांचवें नंबर पर 5 फीसदी लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. छठें नंबर पर 2 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी और सातवें स्थान पर महज 1 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को अपनी 'पसंद' बताया.
यह भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Government: PM मोदी के कार्यकाल के 9 साल, जानें इन 9 बड़े काम और कमालों से कितना बदला देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)