PM Modi Road show News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेगा रोड शो' पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस, सपा और माकपा नेताओं का कहना है कि अकारण रोड शो करके बीजेपी पैसे की बर्बादी कर रही है. CPI के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान (Atul Kumar Anjan) ने कहा कि बीजेपी वालों ने रोड शो निकाला. यह जश्न किस बात का है? उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की 1 किलोमीटर की यात्रा पर टैक्सपेयर का 10 करोड़ रुपये खर्च हो गया है.
विपक्षी नेता ने पीएम मोदी के रोड शो पर दागे सवाल
एक चैनल के डिबेट शो में अतुल अंजान बोले- ''अपने 360 लोगों की कार्यकारिणी को संबोधित करने के लिए, आपने रोड शो कर डाला. किस बात का रोड शो? और आप क्यों कर रहे हो रोड शो? उसी दिल्ली की जनता ने मेयर के इलेक्शन में आपको धूल-धूसरित कर दिया. और आप जश्न मना रहे हैं..रोड शो कर रहे हैं. ये क्या है, ये है क्या? जनता के पैसों की कोई कीमत नहीं है?''
'जब मर्जी होती है 30-30 मीटिंग कर रहे हैं'
मोदी पर निशाना साधते अतुल अंजान बोले, ''आपको जब मर्जी होती है 30-30 मीटिंग कर रहे हैं आप. ये पैसा कहां से आ रहा है, इसका अहसास है?'' अतुल ने कहा, ''मैं देश के लोगों से मैं अपील करना चाहता हूं. मैं बीजेपी के लोगों से भी अपील करना चाहता हूं.. सुचिता की राजनीति के लिए प्रधानमंत्री को नियम भी मानने चाहिए. क्या देश के मंत्री देश की दौलत को लूटते चले जाएंगे?
'चुनाव-चुनाव या कुछ काम की बात करेंगे?'
अतुल अंजान ने कहा- ''नीतियों के सवाल पर चर्चा करने की जरूरत है. चुनाव इस साल 9 राज्यों में होगा. उत्तर प्रदेश में चुनाव हुआ था...उसे 6 महीना हुआ कि इनका मिशन 2027 चालू हो गया. ये चुनाव ही चुनाव करेंगे आप (प्रधानमंत्री मोदी)? या कुछ काम की बात करेंगे? पानी का स्तर नीचे गिर गया है, जो मिल रहा है वो संक्रमित-दूषित पानी है. लोग परेशान घूम रहे हैं. भयंकर बीमारियां हो रही हैं, सिर्फ पेयजल की वजह से. और आप कह रहे हैं- 'जल कल..' अरे, जल होगा तब न कल पहुंचेगा?''