नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाई लाख चौकीदारों से संवाद करते हुए बुधवार को कहा कि समूचे देश के लोग ‘चौकीदार’ बनने का संकल्प ले रहे हैं क्योंकि यह देशभक्ति और ईमानदारी का पर्यायवाची बन गया है.


बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे को बेअसर करने के लिए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है. गांधी राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जरिए मोदी पर निशाना साधते रहे हैं.


पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ''कुछ लोग सभी चौकीदारों को संदेह के दायरे में लाकर चौकीदारों को अपशब्द कह रहे हैं. उनमें मेरा नाम लेने की हिम्मत नहीं है.’’


पीएम मोदी ने कहा, '' हमें अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और प्रधानमंत्री भी बनाना है लेकिन बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को भी बनाये रखना है.'' उन्होंने आगे कहा, ''गाली को ही गहना बनाना, ये मैंने अपने जीवन का मंत्र बना लिया है और मैं पूरी निष्ठा और प्रमाणिकता के साथ आगे बढ़ता हूं.''


यह भी देखें