PM Modi in Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 फरवरी) को कहा कि महिला शक्ति इंडिया के डेयरी सेक्टर की असल रीढ़ है. अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में वह गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के पहुंचे हुए थे. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े डेयरी उत्पादक देश हैं. भारत में दूध उत्पादन में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में दूध उपलब्धता भी बढ़ी है. भारत में डेयरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है, जबकि दुनिया में यह सेक्टर 2 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के मुताबिक, हमारी नारियां, हमारी माताएं और बहनें इसकी शक्ति हैं. ऐसे में आइए उनके संबोधन की प्रमुख बातों को जानते हैं.
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:-
- भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ महिला शक्ति है. आज अमूल सफलता की उंचाई पर है, जिसके पीछे महिला शक्ति है. मैं मानता हूं कि भारत को विकसित बनाने के लिए भारत की महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़नी जरूरी है.
- प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस यात्रा को सफल बनाने में पशु धन को भी प्रणाम करता हूं. मेरा देश के पशुधन को प्रणाम है. भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं. आज 50 से ज्यादा देशों में अमूल के प्रोडक्ट का निर्यात किया जाता है.
- पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए सरकार चौतरफा मेहनत कर रही है. सरकार के प्रयास से पिछले 10 साल में सेल्फ हेल्प ग्रुप में जुड़ी महिलाओं की संख्या 10 करोड़ को पार कर चुकी है. सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत दिए गए घरों में ज्यादातर घर महिलाओं के नाम है.
- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डेयरी सेक्टर का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ रुपये है. उल्लेखनीय है कि हमारे समृद्ध डेयरी क्षेत्र के पीछे प्रेरक शक्ति भारत की नारी शक्ति है.
- पीएम ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए भारत की प्रत्येक महिला की आर्थिक शक्ति बढ़नी जरूरी है, इसलिए हमारी सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी चौतरफा काम कर रही है. मुद्रा योजना के तहत सरकार ने जो 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी है, उसकी करीब 70% लाभार्थी बहन-बेटियां ही हैं.
- प्रधानमंत्री हमारा फोकस है कि छोटे किसान का जीवन कैसे बेहतर हो. पशुपालन का दायरा कैसे बढ़े. पशुओं का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो. गांव में पशुपालन के साथ ही मछलीपालन और मधुमक्खी पालन को कैसे प्रोत्साहित किया जाए.
- पीएम मोदी ने कहा कि हमने पहली बार पशुपालकों और मछली पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है. हमने किसानों को ऐसे आधुनिक बीज दिए हैं, जो जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकें. बीजेपी सरकार राष्ट्रीय गोकुल मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने का भी काम कर रही है.
- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम किसान कल्याण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सरकार ने देश भर में 60,000 से अधिक अमृत सरोवर बनाए हैं. इसी पहल से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. हमारा लक्ष्य देश के छोटे किसानों तक भी आधुनिक तकनीक और उसकी जानकारी पहुंचाना है.
यह भी पढ़ें: करोड़ों किसानों को होगा लाभ- गन्ना किसानों पर हुए फैसले को लेकर बोले PM मोदी