PM Modi on INDIA Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व‍िपक्षी दलों के इंड‍िया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. बुधवार (28 फरवरी, 2024) को उन्होंने महाराष्ट्र के यवतमाल में कहा क‍ि याद कीजिए जब विपक्षी गठबंधन की केंद्र में सरकार थी तब क्या स्थिति थी. कृषि मंत्री भी यहीं (इसी सूबे के) के थे. उस समय दिल्ली से विदर्भ के किसानों के नाम पर पैकेज घोषित होता था और उसे बीच में ही लूट लिया जाता था.


प्रधानमंत्री मोदी ने व‍िपक्ष पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से तब 1 रुपया निकलता था और 15 पैसा पहुंचते थे. अगर कांग्रेस की सरकार होती तब आज जो आपको 21 हजार करोड़ मिले हैं उसमें से 18 हजार करोड़ बीच में ही लूट लिए जाते. अब बीजेपी सरकार में गरीब का पूरा पैसा गरीब को मिल रहा है. मोदी की गारंटी है. हर लाभार्थी को पूरा हक. पाई-पाई बैंक खाते में दी जा रही है." 






'10 साल पहले आया था तो एनडीए को 300 पार द‍िया' 


उन्‍होंने कहा कि मैं जब चाय पर चर्चा करने के ल‍िए 10 साल पहले आया था तो आपने एनडीए को 300 पार द‍िया था. उसके बाद जब 2019 में आया था तब 350 पार कराया था. आज जब 2024 के चुनाव से पहले व‍िकास के उत्‍सव में शाम‍िल होने आया हूं तो पूरे देश में एक ही आवाज 400 पार की गूंज रही है. 


'छत्रपत‍ि श‍िवाजी महाराज के आदर्शों को मानने वाले हैं हम' 


पीएम मोदी ने कहा कि हम छत्रपत‍ि श‍िवाजी महाराज के आदर्शों को मानने वाले लोग हैं. उनके शासन को भी 350 साल पूरे हो चुके हैं. उनका जब राज्‍याभ‍िषेक हुआ, सब कुछ म‍िल गया, वह भी आराम से सत्ता का भोग कर सकते थे लेक‍िन उन्‍होंने राष्‍ट्र की शक्‍त‍ि और चेतना को सर्वोच्‍च रखा. पूरे जीवन उन्‍होंने इसके ल‍िए काम क‍िया. 


'10 सालों में जो क‍िया वो 25 सालों की नींव' 


देशवास‍ियों का जीवन बदलने के ल‍िए म‍िशन लेकर न‍िकले हुए हैं. बीते 10 सालों में जो कुछ क‍िया वो आने वाले 25 सालों की नींव है. भारत के कोने-कोने को व‍िकस‍ित बनाने का संकल्‍प ल‍िया है. 


'भारत को व‍िकस‍ित बनाने में चार सबसे बड़ी प्राथम‍िकताएं' 


पीएम मोदी ने कहा भारत को व‍िकस‍ित बनाने के ल‍िए चार सबसे बड़ी प्राथम‍िकताएं गरीब, क‍िसान, नौजवान और नारी शक्‍त‍ि हैं. यवतमाल में इन सभी चारों को सशक्‍त बनाने का काम क‍िया है. हजारों करोड़ की सुव‍िधाओं से जुड़े प्रोजेक्‍ट्स का लोकार्पण और आधारश‍िला रखी गई है.  


यह भी पढ़ें: कौन सा है वो केस, जिसमें अखिलेश यादव को सीबीआई ने भेजा समन, जानें कब है पेशी