PM Modi LIVE: मज़दूर और मजबूर को मज़बूत बनाने के लिए आया 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज, भारत बनेगा 'आत्म-निर्भर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात आठ बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.
LIVE
Background
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना वायरस के मामले देश में सामने आने के बाद पीएम मोदी का यह देश के नाम चौथा संबोधन है. पीएम आज के संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं. लॉकडाउन 3.0 पांच दिन बाद यानि 17 मई को खत्म हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे. दरअसल, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
आज कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 46,008 मरीजों का इलाज चल रहा है. 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है. लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त हुआ था, जबकि पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था.
कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया.