नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की है. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत की गई. साथ ही पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) के हालात को लेकर भी चर्चा की गई. इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत फ्रांस की आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में साथ है.


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'कोविड के बाद की दुनिया और अवसरों को लेकर मेरे दोस्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बात की. फ्रांस के जरिए आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत खड़ा है. भारत-फ्रांस की साझेदारी भारत-प्रशांत क्षेत्र सहित दुनिया में अच्छाई के लिए एक ताकत है.'





वहीं दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत हुई. पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच आपसी हित, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. वहीं दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस के हालात को लेकर भी चर्चा की गई है. इसके साथ ही पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भी बातचीत की गई है.


बता दें कि भारत और फ्रांस एक-दूसरे के मजबूत रक्षा साझेदार भी हैं. भारत की ओर से लगातार फ्रांस से बड़े रक्षा सौदे भी किए गए हैं. हाल ही में भारत ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की डील भी की. इस सौदे से कुछ विमान भारत को मिल भी चुके हैं.


यह भी पढ़ें:
फ्रांस के राजदूत ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मुस्लिम नेताओं को दिया अल्टीमेटम, कहा 'प्रजातांत्रिक मूल्यों' को स्वीकार करें