नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार को नए साल पर अच्छी सेहत, सम्पन्नता और सफलता की कामना भी की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष में दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को गहरा करने में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत के निवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में आयी प्रड़ता को लेकर ट्रंप ने खुशी भी जाहिर की. उन्होंने भविष्य में भी संबंधों को बेहतर बनाने की बात कही.