(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi in Varanasi LIVE: मोदी बोले काशी की पहचान बनेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, शिंजो आबे का धन्यवाद करते हुए जापान को बताया सबसे भरोसेमंद दोस्त
PM Narendra Modi in Varanasi LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया.
LIVE
Background
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां वे 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी का वाराणसी दौरा अहम है. यह दौरा बीजेपी के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा सकता है, क्योंकि परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा.
पीएम मोदी विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.
दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर - रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है. इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे वह बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे.
ये भी पढ़ें
काशी की पहचान बनेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े सेमीनार के लिए वाराणासी अपने आप में आइडियल जगह है. यहां लोग रुकना चाहते हैं. ऐसे में रुद्राक्ष इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आने वाले समय में ये सेंटर काशी की पहचान बनेगा.
जापान भारत का सबसे अच्छा दोस्त- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जापान भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त है. जापना और भारत की सोच है कि विकास सबके लिए होना चाहिए.
शिंजो आबे का किया धन्यवाद
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नहीं भूल सकता. आबे जब भारत आए थे तो मेरी रुद्राक्ष के आइडिया पर मेरी उनसे लंबी चर्चा हुई थी, उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों से इस आइडिया पर काम करने को कहा. जिसकी बदौलत आज ये भव्य इमारत काशी की शोभा बढ़ा रही है."
कोरोनाकाल में भी बही काशी में विकास की गंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोनाकाल में जब दुनिया रुक सी गई उस दौरान भी बनारस में विकास की गंगा बहती रही. पीएम ने कहा कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर काशी के विकास की गतिशीलता का एक प्रमाण है.
काशी का प्राचीन वैभव को मिल रहा आधुनिक स्वरूप- पीएम मोदी
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशीवासियों ने विकास की गंगा बहा दी है. आज ही करोड़ों रुपये की अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्या हुआ है. उन्होंने कहा कि ये रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के जरिए काशी का प्राचीन वैभव आधुनिक स्वरूप में अस्तित्व में आ रहा है.