PM Modi in Varanasi LIVE: मोदी बोले काशी की पहचान बनेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, शिंजो आबे का धन्यवाद करते हुए जापान को बताया सबसे भरोसेमंद दोस्त

PM Narendra Modi in Varanasi LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Jul 2021 02:44 PM
काशी की पहचान बनेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े सेमीनार के लिए वाराणासी अपने आप में आइडियल जगह है. यहां लोग रुकना चाहते हैं. ऐसे में रुद्राक्ष इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आने वाले समय में ये सेंटर काशी की पहचान बनेगा.

जापान भारत का सबसे अच्छा दोस्त- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जापान भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त है. जापना और भारत की सोच है कि विकास सबके लिए होना चाहिए. 

शिंजो आबे का किया धन्यवाद

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नहीं भूल सकता. आबे जब भारत आए थे तो मेरी रुद्राक्ष के आइडिया पर मेरी उनसे लंबी चर्चा हुई थी, उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों से इस आइडिया पर काम करने को कहा. जिसकी बदौलत आज ये भव्य इमारत काशी की शोभा बढ़ा रही है."

कोरोनाकाल में भी बही काशी में विकास की गंगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोनाकाल में जब दुनिया रुक सी गई उस दौरान भी बनारस में विकास की गंगा बहती रही. पीएम ने कहा कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर काशी के विकास की गतिशीलता का एक प्रमाण है.

काशी का प्राचीन वैभव को मिल रहा आधुनिक स्वरूप- पीएम मोदी

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशीवासियों ने विकास की गंगा बहा दी है. आज ही करोड़ों रुपये की अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्या हुआ है. उन्होंने कहा कि ये रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के जरिए काशी का प्राचीन वैभव आधुनिक स्वरूप में अस्तित्व में आ रहा है.

काशीवासियों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन-सीएम योगी

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज काशीवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने बताया कि साल 2015 में इसकी नींव रखी गई थी.

186 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार

इसमें एक साथ 1200 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस कन्वेंशन सेंटर को 186 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने जापान के तत्कालीन शिंजो आबे के साथ मिलकर किया था. इस बिल्डिंग को जापान के सहयोग के साथ तैयार किया गया है.

पीएम मोदी ने किया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन

पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है. इसकी बिल्डिंग को शिवलिंग की तरह डिजाइन किया गया है. इसे आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है. इसमें 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं.

पीएम मोदी ने BHU में MCH विंग का लिया जायजा

प्रधानमंत्री मोदी ने BHU में MCH विंग का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने डॉक्टर्स से मुलाकात कर कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे. 

रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ ही देर में 186 करोड़ की लागत से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यहां जापानी डेलीगेट के साथ मुलाकात करके रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएंगे.  

थोड़ी देर में रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां वे रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है. 

यूपी में रोगजार के अवसर बढ़े- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है. इसीलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है. आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे है.  

पहले लखनऊ में योजनाएं अटक जाती थीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था. तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे, लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था. आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आज यूपी में कानून का राज है.

भाई-भतिजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही यूपी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश भाई-भतीजावाद से नहीं बल्कि विकासवाद से चल रही है. योगी सरकार यहां तेजी से विकास कर रही है. आज यूपी में माफिया और आतंक राज खत्म हो गया है.

बन रहा नया मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं. आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं. इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड ज़िला अस्पताल में जुड़ रहे हैं.

काशी में मिलेगा दिल्ली-मुंबई वाला इलाज

काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है. काशी की, मां गंगा की, स्वच्छता और सुंदरता, हम सभी की आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी है. इसके लिए सड़क हो, सीवेज ट्रीटमेंट हो, पार्कों और घाटों का सुंदरीकरण हो, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है.

कोरोना योद्धाओं के काम की तारीफ की

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं, मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं. आपने दिनरात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है.

UP ने कोरोना का सामर्थ्य से मुकाबला किया

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया है.

BHU में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

BHU के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि बनारस का जो भी विकास हो रहा है वह यहां की जनता के प्रयास से ही जारी है. काशी ने बताया दिया है कि वह मुश्किल समय में रुकती नहीं है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पीएम मोदी का स्वागत

BHU में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी आज ऊंचाइयों को छू रहा है. पिछले कुछ समय में काशी ने अपनी अलग पहचान बनाई है. 

BHU में कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BHU में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. यहां थोड़ी देर में विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.

इन विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

थोड़ी देर में BHU पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी BHU पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की.

2 बजे करेंगे BHU के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2 बजे बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे. पीएम मोदी कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे. 

12.15 बजे रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

आज करीब दोपहर 12:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर - रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है. 

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की. बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे बीएचयू जाएंगे.

सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज वाराणसी दौरे के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का उद्घाटन करेंगे. लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज

प्रधानमंत्री आज वाराणसी दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष'(तस्वीर 2), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग (तस्वीर 3) और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके मद्देनज़र सुरक्षाबल तैनात हैं.

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां वे 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी का वाराणसी दौरा अहम है. यह दौरा बीजेपी के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा सकता है, क्योंकि परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा.


पीएम मोदी विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड की एमसीएच विंग शामिल है. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.


इस दौरान लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.


दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर - रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है. इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे वह बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे.


ये भी पढ़ें


आज काशी जाएंगे पीएम मोदी, 1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जानें पांच घंटे का पूरा कार्यक्रम

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.