नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजय गोयल को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) नहीं, बल्कि मोदीजी जान से मारना चाहते हैं.


गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह दुखद है कि आपने अपने पीएसओ पर संदेह कर दिल्ली पुलिस की इज्जत तार-तार कर दी. आपको खुद ही अपना पीएसओ चुन लेना चाहिए और यदि आपको इस संबंध में मेरी मदद चाहिए तो बताइये. मैं आपकी लंबी उम्र की कामना करता हूं.’’


इसका उत्तर देते हुए केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे पीएसओ नहीं, बल्कि मोदीजी मुझे मरवाना चाहते हैं.’’


 





ये भी पढ़ें: EVM को लेकर हंगामा, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा- एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, मतगणना केंद्रों पर डंटे रहें 


केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया था कि उन्हें उनका पीएसओ उसी तरह से मार सकता है जैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी उनकी जान के पीछे पड़ी हुई है और एक दिन उन्हें जान से मार देगी.


केजरीवाल ने पंजाब में एक चैनल से कहा था, ‘‘भाजपा इंदिरा गांधी की तरह मुझे भी मेरे पीएसओ से ही मरवा देगी. मेरे अपने सुरक्षा अधिकारी भाजपा को रिपोर्ट करते हैं.’’


विजय गोयल ने इसी बात को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने ही पीएसओ पर शक करना दुखद है.


ये भी पढ़ें:


कर्नाटक: कांग्रेस नेता रोशन बेग ने कहा- ज़रूरत पड़े तो मुसलमानों को BJP से हाथ मिलाना चाहिए


लोकसभा चुनाव: नतीजों से पहले विपक्षी दलों की बैठक आज, VVPAT के मुद्दे पर जाएंगे चुनाव आयोग


मायावती से मिलने के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे अखिलेश, सपा नेताओं के साथ की मीटिंग


ऐश्वर्या के मीम पर विवेक ओबेरॉय का माफी मांगने से इंकार, महिला आयोग ने कहा- लीगल एक्शन लेंगे