BJP PM Candidate 2024: नरेंद्र मोदी ही होंगे बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार, जानिए अमित शाह ने क्या कहा
Narendra Modi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समापन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार होंगे.
Narendra Modi BJP PM Candidate for 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार (PM Candidate) होंगे. पीएम मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पटना में आयोजित बीजेपी के सभी सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की.
2024 समेत अन्य चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी ने पटना में 30 और 31 जुलाई को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. रविवार को बैठक के समापन के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''बीजेपी और जेडीयू 2024 में साथ में चुनाव लड़ेंगी, नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.'' इसी के साथ उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया, जिनमें पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर कयासबाजी की जा रही थी.
इस मौके पर बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ''बीजेपी और जेडीयू 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगी. इसे बारे में कोई भ्रांति नहीं है. 2024 का चुनाव फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हमने 2024 का चुनाव और फिर बिहार में 2025 का चुनाव साथ में लड़ना तय किया है.''
यह भी पढ़ें- Explained: क्या होता है मनी लॉन्ड्रिंग? जानिए इस प्रक्रिया में कैसे ब्लैक मनी को व्हाइट में किया जाता है कन्वर्ट
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से यह काम करने को कहा
बैठक के दौरान कश्मीर की एक महिला द्वारा बनाए गए तिरंगा सभी सदस्यों को बांटे गए. इसके जरिये यह संदेश देने की कोशिश की गई कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरियों की सोच बदल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''देश के एक-एक कोने में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. आजादी के बाद मोदी सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री गांव, आदिवासी इलाकों और दलितों से बनाए गए हैं. अमित शाह ने कहा कि देश में देशभक्ति को बढ़ावा देने की जरूरत है और बीजेपी के कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे कि 13 से 15 अगस्त तक तीन में देश के हर कोने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘ये शिवसेना को खत्म करने की...’, Sanjay Raut की गिरफ्तारी पर जानें क्या है आदित्य ठाकरे का पहला रिएक्शन