रेप कांड पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा, कोई अपराधी नहीं बचेगा’
विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर उनकी चुप्पी को लेकर निशाना साध रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल भी पूछे थे.
नई दिल्ली: कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि देश की बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा. विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर उनकी चुप्पी को लेकर निशाना साध रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल भी पूछे थे.
दिल्ली में एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं. पिछले दो दिनो से जो घटनाये चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है.’’ उन्होने कहा, ‘’एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है.’’
आरक्षण पर बोले पीएम मोदी- ‘झूठ फैला रही है कांग्रेस, भाई से भाई को लड़ाना चाहती है’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं. मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा.’’
PM मोदी का बड़ा बयान- ‘SC-ST एक्ट में कोई बदलाव नहीं करेगी सरकार, कानून मजबूत बनाया’
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा, ‘’मैंने तो लाल किले से बोलने का साहस किया था कि लड़की से नहीं, लड़कों से पूछो. हमें पारिवारिक व्यवस्था, सोशल वेल्यूज से लेकर न्याय व्यवस्था तक, सभी को इसके लिए मजबूत करना होगा, तभी हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बना पाएंगे, न्यू इंडिया बना पाएंगे.''
वीडियो देंखे-