आरक्षण पर बोले पीएम मोदी- ‘झूठ फैला रही है कांग्रेस, भाई से भाई को लड़ाना चाहती है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी और न आज चाहती है कि दलित और पिछड़े विकास की मुख्यधारा में आएं.''
नई दिल्ली: आरक्षण को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने को लेकर हमारी सरकार के खिलाफ झूठ और अफवाह फैला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में एक-दूसरे को लड़ाना चाहती है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला सकती है, इस कोशिश की एक तस्वीर इस महीने की दो तारीख को हम देख चुके हैं. कभी आरक्षण खत्म किए जाने की अफवाह फैलाना, कभी दलितों के अत्याचार से जुड़े कानून को खत्म किए जाने की अफवाह फैलाना, भाई से भाई को लड़ाने में कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही.’’
रेप कांड पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा, कोई अपराधी नहीं बचेगा’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’मुझे इसका अफसोस है कि संविधान में पिछड़ी जातियों के हितों के संरक्षण के लिए उचित प्रावधान नहीं हैं. ये कार्य एक आयोग की सिफारिशों के आधार पर होना था. संविधान को लागू हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सरकार ने अब तक आयोग नियुक्त करने के बारे में सोचा तक नहीं है.’’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कांग्रेस की सोच नहीं बदली है. 70 साल पहले पिछड़ी जातियों के खिलाफ आयोग को लेकर कांग्रेस ने बात आगे नहीं बढ़ने दी. आज 70 साल बाद भी कांग्रेस संसद में OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के काम को रोकने का काम कर रही है.’’
PM मोदी का बड़ा बयान- ‘SC-ST एक्ट में कोई बदलाव नहीं करेगी सरकार, कानून मजबूत बनाया’
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी और न आज चाहती है कि दलित और पिछड़े विकास की मुख्यधारा में आएं. जबकि हमारी सरकार, बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है.’’
वीडियो देंखे-