(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर, डोनाल्ड ट्रंप पहले स्थान पर
मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट ‘नरेंद्र मोदी’ 4.2 करोड़ फॉलोअर के साथ तीसरे स्थान पर और उनका आधिकारिक अकाउंट ‘पीएमओ इंडिया’ 2.6 करोड़ फॉलोअर के साथ चौथे स्थान पर हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर फॉलोअर की संख्या के मामले में दुनिया की तीसरी बड़ी शख्सियत हैं. उनसे अधिक फॉलोअर पोप फ्रांसिस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हैं. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पहली महिला शख्सियत हैं. संपूर्ण रैंकिंग में उनका स्थान सातवां है.
संचार एजेंसी बीसीडब्ल्यू ने अपनी एक रपट में यह जानकारी साझा की है. कंपनी की ‘ट्विलोमेसी’ रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर फॉलोअर की संख्या के हिसाब से दुनिया में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
पढ़ें: बुरड़ी केस: नए रजिस्टर से खुला नया राज, 'अगली दीवाली नहीं देख सकेगा परिवार'
मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट ‘नरेंद्र मोदी’ 4.2 करोड़ फॉलोअर के साथ तीसरे स्थान पर और उनका आधिकारिक अकाउंट ‘पीएमओ इंडिया’ 2.6 करोड़ फॉलोअर के साथ चौथे स्थान पर हैं.
सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निजी खाता ‘रियल डोनाल्ड ट्रंप’ 5.2 करोड़ फॉलोअर के साथ शीर्ष पर है, जबकि 4.7 फॉलोअर के साथ पोप फ्रांसिस इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. विदेश मंत्री स्वराज के फॉलोअरों की संख्या 1.1 करोड़ है.
पढ़ें: अमित शाह 12 जुलाई को पटना दौरे के दौरान नीतीश कुमार के साथ दो बार मुलाकात करेंगे