नई दिल्ली: किसान क़ानूनों के समर्थन और विरोध में आवाज़ें लगातार उठ रही हैं. कानून के समर्थन में आज देशभर के तीन लाख से भी ज़्यादा किसानों के हस्ताक्षर सरकार को सौंपे गए. कंफेडरेशन ऑफ एनजीओज ऑफ रूरल इंडिया (CNRI) नाम की संस्था की ओर से आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को किसानों के हस्ताक्षर से भरे 6 डब्बे सौंपे गए.


किसानों के समर्थन से गदगद कृषि मंत्री ने एक बार फिर कृषि क़ानूनों की जमकर सराहना की. नरेंद्र सिंह तोमर ने क़ानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों से सरकार की भावना का आदर करने की अपील की. उन्होंने उम्मीद जताई कि आंदोलन कर रहे किसान जल्द ही बातचीत का सरकार का न्यौता क़बूल कर बातचीत के लिए आगे आएंगे.


संस्था ने दावा किया कि देशभर के 20 राज्यों के 3 लाख 13 हजार 367 किसानों ने कृषि क़ानूनों के समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं. इनमें पंजाब के 12895 और हरियाणा के 127653 किसानों के हस्ताक्षर भी शामिल हैं. संस्था के को-ऑर्डिनेटर और राष्ट्रीय किसान महासंघ के स्थापक सदस्य विनोद आनंद ने कहा कि क़ानून किसानों के हित में है और अगर इसे वापस लिया गया तो क़ानून के समर्थन में भी किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.


बीजेपी नेता ने TMC को बताया कोरोना, खुद की पार्टी को कहा- छुटकारे का वैक्सीन