नरेंद्र सिंह तोमर बोले- कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से सरकार बातचीत के लिए तैयार
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ में किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है. दिल्ली की सरहदों पर किसान महीनों से डेरा जमाएं बैठें हैं. किसान नेता देश के दूसरे हिस्सों में जाकर भी इन कानूनों के खिलाफ किसानों को लामबंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए तैयार है. उन्होंने किसान संगठनों से एक बार फिर अपील की है कि वे अपना आंदोलन खत्म कर दें.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “किसानों के मन में असंतोष नहीं है. जो किसान संगठन इन बिलों के विरोध में है उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार है. मैं किसान संगठनों से आग्रह करूंगा कि वे अपना आंदोलन स्थगित करे अगर वे बातचीत के लिए आएंगे तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है.”
Many farmers unions, economists are supporting the Agricultural Bills but some farmers are protesting against the bills. The government held 11 round of talks with protesting farmer unions, we are ready for more talks: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/XUpQARNE2u
— ANI (@ANI) April 10, 2021
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री इन कृषि बिलों को सपोर्ट कर रहे हैं. सरकार ने विरोध कर रहे किसान सगंठनों के साथ 11 राउंड की बातचीत की है. हम और बातचीत के लिए तैयार हैं. बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ में किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है.
दिल्ली की सरहदों पर किसान महीनों से डेरा जमाएं बैठें हैं. वहीं किसान नेता देश के दूसरे हिस्सों में जाकर भी इन कानूनों के खिलाफ किसानों को लामबंद कर रहे हैं. विरोध कर रहे किसान केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: