नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में बीजेपी ने लव जिहाद का दांव चल दिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एलान किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वहां भी लव जेहाद के खिलाफ कानून लाएंगे.

नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल की 48 सीटों के प्रभारी हैं . आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता को मात देने के लिए नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद वाला दांव चला है. इस बीच जे पी नड्डा कल बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं. यानी ममता को चुनावी बिसात पर शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने सारे दांव चल दिए हैं. लव जेहाद के खिलाफ कानून की बात कहकर नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल की सियासत को और गर्मा दिया है.

धर्मांतरण कानून वाले राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ओडिशा गुजरात झारखंड उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश

यूपी एमपी
कानून गैर कानूनी धर्मांतरण विधेयक धर्म स्वातंत्र्य विधेयक
धर्म छिपाकर शादी  10 साल तक की सजा  10 साल तक की सजा
जबरन धर्म परिवर्तन  संज्ञेय और गैर जमानती अपराध  संज्ञेय और गैर जमानती अपराध
नाबालिग या अनुसूचित जाति या जनजाति की लड़की  10 साल तक की सजा, 25 हजार तक जुर्माना  10 साल तक की सजा50 हजार तक जुर्माना
गैरकानूनी सामूहिक धर्म परिवर्तन  50 हजार तक जुर्माना, 3 से 10 साल तक की सजा  1 लाख तक जुर्माना, 5 से 10 साल तक की सजा
धर्म परिवर्तन के लिए  60 दिन पहले डीएम को बताना होगा  60 दिन पहले डीएम को बताना होगा
कौन करेगा शिकायत  मातापिता या भाई-बहन  मातापिता या भाई-बहन, अभिभावक
विवाह शून्य  प्रावधान नहीं  विवाह अमान्य घोषित किया जा सकता है
इसके साथ ही भरण पोषण को लेकर जहां उत्तर प्रदेश के कानून में कोई प्रावधान नहीं है तो वहीं मध्य प्रदेश में बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी तय करने का प्रावधान किया गया है.