Narsimha Rao Grandson Slams Rahul Gandhi: तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) के पोते एनवी सुभाष ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने दादा का जिक्र करते हुए राहुल से सवाल किया कि क्या वह गैर-गांधी पार्टी के नेताओं के लिए थोड़ा सम्मान रखते हैं?


एनवी सुभाष ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों पर राहुल की यात्रा के बारे में बोलते हुए उनके दादा को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस सांसद ने हैदराबाद में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास एक रैली को संबोधित किया, लेकिन वह जानबूझकर नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि दिए बिना चले गए. 


नवी सुभाष ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, "राहुल गांधी का दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों का दौरा करना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पार्टी में गैर-गांधी दिग्गज नेताओं के लिए बहुत कम सम्मान है, जिन्होंने देश के लिए और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना बलिदान दिया. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि पार्टी ने गांधी परिवार से संबंधित नहीं होने वाले नेता की सेवाओं को कभी मान्यता नहीं दी." 


भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष


नवी सुभाष ने कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि पार्टी ने पीवी नरसिम्हा राव को उनके निधन के बाद एक सम्मानजनक विदाई भी नहीं दी. अगर पीवी नरसिम्हा राव 1991 में प्रधानमंत्री नहीं बनते तो पार्टी को अस्तित्व के लिए संघर्ष करना पड़ता. इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर जन संपर्क कार्यक्रम को व्यर्थ चलने की कवायद कहकर भी कटाक्ष किया.


BJP ने भी साधा निशाना


भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में नरसिम्हा राव की समाधि पर नहीं जाने को लेकर बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की समाधि का दौरा किया होता अगर वह "पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान करने के बारे में ईमानदार होते."


बता दें, राहुल गांधी ने सोमवार (26 दिसंबर) को दिल्ली में महात्मा गांधी और कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारकों का दौरा किया था. उन्होंने वीर भूमि, शक्ति स्थल और शांति वन में पूर्व प्रधानमंत्रियों राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के स्मारकों का दौरा किया.


इसे भी पढ़ेंः-


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बताई ये वजह