जब भारत आकर रात में अकेले घूमने निकल गई थीं सुनीता विलियम्स, भाई ने सुनाया किस्सा
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिनों के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे लेकिन तकनीकी खराबी के चलते दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से फंसे थे.

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर करीब नौ महीने बिताने के बाद धरती पर आने वाले हैं. SpaceX का कैप्सूल क्रू-9 आईएसएस में फंसी सुनीता और बुच विल्मोर को लेकर रवाना हो चुका है. धरती पर आने के बाद सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत आ सकती हैं.
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिनों के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे लेकिन तकनीकी खराबी के चलते दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पिछले 9 महीनों से ज्यादा समय से फंसे हुए थे. अब दोनों धरती पर आ रहे हैं.
'सुनीता विलियम्स इंडिया में हमारे साथ रहती थीं'
सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने बीबीसी से बातचीत में उनके कई किस्से सुनाए. उन्होंने कहा, जब वो (सुनीता विलियम्स) छोटी थी तबसे लेकर अमेरिका तक हम उनके साथ रहे हैं'. उन्होंने कहा, 'जब वो बोस्टन में रहती थीं तब भी हम उनके साथ रहे हैं. जब सुनीता विलियम्स इंडिया में आई तब भी हमारे ही साथ रही है'.
दिनेश रावल ने सुनीता विलियम्स के उदयपुर टूर का सुनाया किस्सा
सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई ने बताया, 'जब वो एक बार यहां आई थीं तो हम उदयपुर गए थे. हम उदयपुर में एक होटल में ठहरे. हम तो खैर इंडियन मेंटालिटी के थे और वो रात को घूमने के लिए अकेले ही निकल पड़ीं तो मैंने कहा कि ये उदयपुर है तुम कैसे रात में घूमने निकल जाती हो. इस पर सुनीता विलियम्स ने मुझे बताया कि ये मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. आप मेरी चिंता मत करिए आराम से सो जाइए'.
दिनेश रावल ने कहा, 'जब हमें पता चला था कि उनका स्पेस क्राफ्ट बिगड़ गया है तो पूरा परिवार परेशान था. गांव के लोग परेशान रहते थे. अब उनके वापस आने की खबर मिलने के बाद से हम बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें:
धरती पर वापसी के बाद भारत आएंगी सुनीता विलियम्स, पीएम मोदी ने 'देश की बेटी' को लिखी चिट्ठी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
