तिरुवनंतपुरम: नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम (नासा) ने भारत के दक्षिण राज्य केरल में आई बाढ़ की दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर बाढ़ से पहले की है और एक बाढ़ के बाद की है. दो तस्वीरों में अंतर करने पर साफ नज़र आ जाता है कि केरल में बाढ़ ने कितना नुकसान किया है. नासा ने जो दो तस्वीरें जारी की हैं उनमें से एक 6 फरवरी की है और एक 22 अगस्त की है.

नासा ने ट्वीट किया है, ‘’केरल के कई गांव भारी मानसूनी बारिश और अगस्त में बांध से छोड़े गए पानी से आई विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे हैं.’’


आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण 29 मई से राज्य में बारिश और बाढ़ से अब तक करीब 474 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 3.42 लाख लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं.  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि लोगों ने अपने घरों में लौटना शुरू कर दिया है लेकिन राहत शिविर अभी कुछ और दिन चलेंगे.

6 फरवरी 2018 की तस्वीर-



22 अगस्त 2018 की तस्वीर- 



इन दो तस्वीरों को देखकर तुलना की जा सकती है कि केरल में विनाशकारी बाढ़ ने कितना कहर बरपाया है. मुख्यमंत्री पी. विजयन के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में अब तक करीब चार लाख पक्षियों और 22 हजार से ज्यादा बड़े और छोटे पशुओं को दफनाया गया है.

दिनभर की बड़ी खबरें-

यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने शुरू किया 2022 तक भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने का मिशन


क्या चुनाव की वजह से AAP नेता आतिशी मार्लेना ने बदला नाम?


नीतीश के 'सुशासन' की पोल खोल रहे हैं लड़कियों से छेड़खानी के ये Viral वीडियो


महंगे पेट्रोल-डीजल की आग से राहत नहीं, पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ