Corona Vaccine: भारत सरकार की मंजूरी के बाद आज (23 दिसंबर) से नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को Co-Win पोर्टल में शामिल कर दिया जाएगा. भारत सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है. इसका इस्तेमाल एक बूस्टर डोज की तरह किया जाएगा.
कोरोना वायरस के लिए नेजल वैक्सीन को आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल कर दिया जाएगा और यह पहले प्राइवेट अस्पताल में उपलब्ध होगी. भारत में कोरोना को लेकर अभी से भारत सरकार ने कमर कस ली है. इसे लेकर लगातार हाई लेवल मीटिंग हो रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे में ही नेजल वैक्सीन उपलब्ध होने लगेगी. इसे सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा और फिर सरकारी अस्पतालों तक इसकी खेप पहुंचाई जाएगी. भारत सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इसे लोगों तक पहुंचाया जाता, जिससे कोरोना से आने वाला खतरा कई हद तक टाला जा सकेगा.
कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग्स
पीएम मोदी ने बीते दिन कोरोना को लेकर की गई बैठक में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर परीक्षण और निगरानी उपायों को मजबूत करने पर जोर देते हुए शालीनता के प्रति आगाह किया. उन्होंने हर समय कोविड-उपयुक्त व्यवहार पर जोर दिया, विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए, जिसमें भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना शामिल है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19 In China: कोरोना से तड़प रहे ड्रैगन की मदद करेगा भारत, चीन को देगा दवाएं