Naseeruddin Shah: 'मैं पीएम मोदी को मुस्लिम टोपी पहने देखना चाहता हूं', नसीरुद्दीन शाह ने क्यों कहा ऐसा?
Naseeruddin Shah on PM Modi: नसीरुद्दीन शाह ने द वायर के करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वे मोदी को मुस्लिम टोपी पहने देखना चाहते हैं.
Naseeruddin Shah on Narendra Modi: नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों के लिए हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं. एक बार फिर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने लोकसभा चुनाव के नतीजे और NDA सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी दिन पीएम मोदी को टोपी पहने देखना चाहेंगे.
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने द वायर के करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की. नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मैं किसी दिन मोदी को टोपी पहने देखना चाहता हूं. जो मुसलमानों को यह संकेत देगा कि मोदी की उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. अगर वह मुसलमानों को इस बात के लिए राजी कर लेते हैं तो यह एक बड़ा मददगार साबित होगा.''
नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी पर कसा तंज
शाह ने करण थापर से यह भी कहा, "पीएम मोदी पिछले कई सालों से कम समझदारी वाली बातें कर रहे हैं. अगर मोदी मानते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा है या वे खुद भगवान हैं तो इससे सभी को डरना चाहिए. मोदी ने मान लिया था कि वह आजीवन प्रधानमंत्री रहेंगे और अब गठबंधन की सरकार चलाना उनके लिए एक कड़वी गोली होगी.''
बीजेपी की सीटें कम होने पर क्या बोले नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि जब उन्हें यह खबर मिली कि बीजेपी ने अपना बहुमत खो दिया और लोकसभा में उसकी स्थिति 10 साल में सबसे खराब है तो उनकी पहली प्रतिक्रिया खुशी मनाने की थी, लेकिन उन्होंने राहत की सांस ली थी. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह अभिनेता के नाते राजनेताओं को सिर्फ ऑब्जर्व करते हैं. वह उन्हें सुनते नहीं हैं, वह सिर्फ ऑब्जर्व करते हैं.
पीएम मोदी की एक्टिंग पर साधा निशाना
मोदी के लिए पुराने मोदी से नए मोदी में बदलना आसान होगा या मुश्किल वाले सवाल पर शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए बहुत मुश्किल काम हो सकता है. वह उतने अच्छे एक्टर नहीं हैं. उनकी मुस्कान और मगरमच्छ के आंसू मुझे कभी भी लुभा नहीं पाए. वह नए मोदी बनने की एक्टिंग नहीं कर सकते हैं.