Maharashtra Congress Leader On Rahul Gandhi: कांग्रेस के असंतुष्ट ग्रुप G-23 का मेंबर माने जाने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पृथ्वीराज चह्वाण (Prithviraj Chavan) ने दो जून को ही कहा था कि उनकी चार साल से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात नहीं हुई है. 4 जून शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस में इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संगठन के पद से इस्तीफा दे दिया है और वह खुद ही कहते हैं कि संगठन के काम के लिए संगठन अध्यक्षा या पार्टी के जनरल सेक्रेटरी से मिलो.
क्यों नहीं मिलते राहुल गांधी से ?
कांग्रेस पार्टी में बगावत का दौर चल रहा है और अब दिग्गज नेता खुले आम अपनी मंशा जाहिर करने लगे हैं. इनमें से ही एक है महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चह्वाण. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वो दिल्ली आते-जाते रहते हैं और चार सालों से राहुल गांधी से उनकी कोई मुलाकात नहीं होती है, वो सिर्फ मनमोहन सिंह से मुलाकात करते हैं. उनकी इसी बात पर शुक्रवार को उनसे सवाल किया गया कि आप दिल्ली बार-बार जाते हैं मनमोहन सिंह से आपकी बातचीत होती है सोनिया गांधी से आप मिलते हैं. राहुल गांधी से न मिलने की वजह क्या है? तो उसके जवाब में उन्होंने कहा, "देखिए उन्होंने (राहुला गांधी ) फैसला लिया है. मई में उन्होंने संगठन के पद से इस्तीफा दिया था. इसका मतलब है कि संगठन की जिम्मेदारी उन्होंने छोड़ दी थी. वो जिम्मेदारी सोनिया गांधी जी ने अंतरिम तरीके से ली थी, अब वो पूरी तरीके से वो जिम्मेदारी संभालें." उन्होंने आगे कहा, "वो अपनी तरह से मोदी जी का विरोध कर रहे हैं. देश भर जा रहे हैं, विदेशों में जा रहे हैं. तो अपनी तरीके से वो कर रहे हैं."
चह्वाण ने कहा, "देखिए जहां तक बीते चार सालों से उनसे मुलाकात न होने का सवाल है तो ये जरूरी नहीं है कि हर एक को हर एक से मिलना पड़ेगा और ये मेरे अकेले की बात नहीं है. दो साल तो कोविड था. कोविड में तो कोई नहीं मिला और जब से मई से उन्होंने इस्तीफा दिया है उससे पहले वह जनरली कहते थे कि संगठन के काम के लिए आप कांग्रेस अध्यक्षा से मिलो अपने जनरल सेक्रेटरी से मिलो."
चह्वाण पहले ही कह चुके हैं कि कई राज्यों में कांग्रेस नेतृत्व शून्यता से जूझ रही है, इसलिए क्षेत्रीय पार्टियां उस जगह को भरने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने पार्टी के अंदर यथाशीघ्र चुनाव कराने का सुझाव भी दे डाला था. पृथ्वीराज चह्वाण महाराष्ट्र कांग्रेस के धुरंधर नेता रहे हैं और वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक अखबार के इंटरव्यू में कांग्रेस के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब वो दिल्ली जाते हैं तो उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात होती है,लेकिन अब उनकी भी सेहत ठीक नहीं रहती है. चह्णाण ने कहा था कि जब भी सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा वो मिली हैं. लेकिन राहुल गांधी से बीते चार सालों में कोई मुलाकात नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः
UP By-Election: रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव नहीं लडे़गी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह