नई दिल्ली: देश में कोरोना को लेकर चिंता का माहौल है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है, लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में भी लोगों को मजाक सूझ रहा है और कई बार ये मजाक भारी भी पड़ जाता है. पुलिस ने टिकटोक बनाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स छींकने के बाद नोटों से अपनी नाक को पोंछता दिखाई दे रहा है.


एक अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा, "वीडियो वायरल होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे मालेगांव की एक अदालत ने 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है." इस शख्स की पहचान 38 वर्षीय सय्यद जमील के रूप में की गई है.


बता दें कि कोरोना वायरस से देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र में है. यहां अब तक 490 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और करीब 19 लोगों की मौत इस वायरस से अब तक हो चुकी है. अगर देश की बात करें तो देश में कोविड-19 के 3374 मामले सामने आ चुके हैं और 77 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.


कोरोनावायरस मुख्य रूप से श्वसन बूंदों के माध्यम से फैलता है. इसके संक्रमण को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए भारत में तीन हफ्तों का लॉकडाउन लागू किया गया है.


ये भी पढ़ें


ताजा आंकड़ें: देश में 3374 पहुंची कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या, जानें राज्यवार आंकड़ें

ओवैसी का मोदी पर हमला, कहा- विपक्षी दलों से बातचीत में AIMIM को न्योता नहीं, ये हैदराबाद का अपमान