सागर (नासिक): नासिक के आर्टिलरी सेंटर में सेना के जवान मैथ्यू ने आत्महत्या कर ली. आज सुबह उनकी लाश आर्टिलरी के बैरक में मिली. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. उनके शव के पास मलयालम भाषा में लिखी डायरी और मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला है.


इस घटना के बाद अब जांच की जा रही है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की.


ऐसी चर्चा है कि मैथ्यू का एक स्टिंग सामने आया था जिसमें वे कह रहे थे कि उन्हें और अन्य सैनिकों को काम नहीं दिये जाते. उन्हें अफसरों के कुत्ते संभालने और उनके बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का काम करवाया जाता है.


उनके इस स्टिंग के बाहर आ जाने से वे भारी तनाव में थे. मैथ्यू बतौर गनर बीते 13 साल से सेना में कार्यरत थे. उनके भाई जिजो जॉस ने मीडिया से बातचीत मे सिर्फ यही कहा कि इस घटना से परिवार सदमे में है और उन्हें इस बारे में कोई बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.