Nasir-Junaid Murder Case: नासिर और जुनैद हत्याकांड को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर मंगलवार (6 जून) को भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नासिर और जुनैद के परिवार को इंसाफ नहीं मिल रहा.
ओवैसी ने कहा, ''नासिर और जुनैद के परिवार के साथ नाइंसाफी का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं लेता. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पहले तो उनके परिवारों को मुआवजा देने में भेदभाव दिखाया और अब तक पूरा मुआवजा भी नहीं दिया. उनके परिवार से जो लोग इंसाफ की मांग कर रहे थे, उन्हें ही जेल भेज दिया. अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ. इतना सेक्युलरिज्म इंसाफ के लिए हानिकारक है.'' दरअसल नासिर और जुनैद की कथित गौ तस्करी के आरोप में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों के परिवारों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
मामला क्या है?
इसी साल फरवरी में हरियाणा के भिवानी में बोलरो गाड़ी में नासिर और जुनैद को जिंदा जला दिया गया था. इंडिया टुडे के मुताबिक, दोनों के परिवार ने दावा किया था कि राजस्थान के भरतपुर से अपहरण हुआ था. इस मामले में रिंकू सैनी, मोनू और विकास सहित कई लोग आरोपी है.
पुलिस ने क्या कहा था?
इंडियन एक्सप्रेस ने आईजी भरतपुर रेंज गोरव श्रीवास्तव के हवाले से बताया था कि रिंकू सैनी का नासिर और जुनैद के बारे में जानकारी थी कि वो कहां जा रहें. वो ही इसे अपने साथियों के साथ साझा कर रहा था. श्रीवास्तव ने बताया कि मोनू के जरिए हमें अन्य आरोपियों के बारे में पता चला था.
ये भी पढ़ें- Nasir Junaid Murder Case: नासिर-जुनैद के चचेरे भाई ने फिर दी टावर पर चढ़ने की चेतावनी, पुलिस ने हिरासत में लिया