एक्सप्लोरर

विजय दिवस: 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत की याद में मनाया जाता है यह दिन

भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुआ युद्ध कई मायनों में खास था. इस युद्ध ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया और बांग्लादेश नाम के एक नए देश का जन्म हुआ. पाकिस्तान को भारत के सामने सरेंडर करना पड़ा और भारतीय सेना ने अपे अप्रतीम साहस और शौर्य का दुनिया के सामने लोहा मनावाया.

विजय दिवस: देश आज शौर्य की गाथा का प्रतीक विजय दिवस की 48वीं सालगिरह मना रहा है. 1971 में पाकिस्तान के साथ चली 13 दिन की लड़ाई के बाद आज के दिन भारतीय सेना ने फतह हासिल की थी. इस जंग में करीब 3843 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर किए. इस युद्ध की जीत का ही परिणाम था कि पाकिस्तान के करीब 90 हजार सैनिकों ने सरेंडर किया और फिर दुनिया ने इतिहास बनते देखा...पूर्वी पाक अलग हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने वीर बहादुर सिपाहियों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दरअसल, पाकिस्तान की सरकार और सेना पूर्वी पाकिस्तान में रहने वाले अपने ही देश के लोगों पर जुल्म कर रही थी. बेगुनाह लोगों की हत्या कर रही थी और ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि पूर्वी पाकिस्तान के लोग सेना के जुल्म के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. उनकी आवाज दबाने के लिए पाकिस्तान ने नरसंहार शुरू कर दिया था. अपनी जान बचाने के लिए लोग वहां से भागने लगे.

इस जुल्म से बचने के लिए पूर्वी पाकिस्तान के 10 लाख शरणार्थी भारतीय पहुंच गए. इंदिरा पर इस बात का दबाव बढ़ रहा था कि वो जरूरी कार्रवाई करें. इसीलिए इंदिरा ने एक तरफ भारतीय फौज को युद्ध की तैयारी करने का आदेश दिया और दूसरी तरफ पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी. थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की मौजूदगी में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर के साथ हुई एक बैठक में इंदिरा ने साफ कर दिया कि अगर अमेरिका पाकिस्तान को नहीं रोकेगा तो भारत पाकिस्तान पर सैनिक कार्रवाई के लिए मजबूर होगा. अमेरिका के नरम रवैये को देखते हए इंदिरा ने 9 अगस्त 1971 को सोवियत संघ के साथ एक ऐसा समझौता किया जिसके तहत दोनो देशों ने एक दूसरे की सुरक्षा का भरोसा दिया.

पूर्वी पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे थे. पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, ईस्ट बंगाल रेजिमेंट और ईस्ट पाकिस्तान राइफल्स के बंगाली सैनिकों ने पाकिस्तानी फौज के खिलाफ बगावत कर खुद को आजाद घोषित कर दिया था. ये लोग भारत से मदद की उम्मीद कर रहे थे. भारत की तरफ से वहां के लोगों को फौजी ट्रेनिंग दी जाने लगी जिससे वहां मुक्ति वाहिनी सेना का जन्म हुआ. पाकिस्तान, चीन और अमेरिका के दम पर लगातार भारत को उकसा रहा था. नवंबर के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान के विमानों ने बार बार भारतीय हवाई सीमा में दाखिल होना शुरु कर दिया. इस पर भारत की तरफ से पाकिस्तान को चेतावनी दी गयी लेकिन बजाय संभलने के पाकिस्तानी राष्ट्रपति याहिया खान ने 10 दिन के अंदर युद्ध की धमकी दे डाली. पाकिस्तान को उस वक्त ये अंदाजा भी नहीं था कि भारतीय सेना पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है.

3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी विमानों ने भारत के कुछ शहरों पर बमबारी करने की गलती कर दी. हमले की खबर मिलते ही इंदिरा सीधे मैप रूम पहुंची, जहां उन्हें हालात का ब्यौरा दिया गया. उस वक्त रात के 11 बज चुके थे. सेना के अफसरों से बैठक के बाद इंदिरा ने कैबिनेट बैठक बुलाई और फिर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें भी पूरे हालात की जानकारी दी. आधी रात हो चुकी थी जब इंदिरा ने ऑल इंडिया रेडियो के जरिए पूरे देश को संबोधित किया. इंदिरा ने भारतीय सेना को ढाका की तरफ बढ़ने का हुक्म दे दिया. वहीं, भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी पाकिस्तान के अहम ठिकानों और हवाई अड्डों पर बम बरसाने शुरू कर दिये. भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान की जबरदस्त नाकेबंदी की थी. 3 दिसंबर के हमले का जवाब भारत ने आपरेशन ट्राइडेंट शुरु करके दिया था. चार दिसंबर, 1971 को आपरेशन ट्राइडेंट शुरू हुआ. भारतीय नौसेना ने भी युद्ध के दो मोर्चे संभाल रखे थे. एक था बंगाल की खाड़ी में समुद्र की ओर से पाकिस्तानी नौसेना को टक्कर देना और दूसरा पश्चिमी पाकिस्तान की सेना का मुकाबला करना.

5 दिसंबर को भारतीय नौसेना ने कराची बंदरगाह पर जबरदस्त बमबारी कर पाकिस्तानी नौसैनिक मुख्यालय को तबाह कर दिया. पाकिस्तान पूरी तरह घिर चुका था. इसी बीच इंदिरा ने बांग्लादेश को मान्यता देने का एलान कर दिया. भारत ने युद्ध में जीत से पहले ही ये फैसला इसलिए किया जिससे युद्धविराम की स्थिति में बांग्लादेश का मामला यूनाइटेड नेशन्स में लटक न जाए. अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद के लिए अपनी नौसेना का सबसे शक्तिशाली सातवां बेड़ा बंगाल की खाड़ी की तरफ भेज दिया जिसके जवाब में इंदिरा ने सोवियत संघ के साथ हुई संधि के तहत उन्हें अपने जंगी जहाजों को हिंद महासागर में भेजने के लिए कहा. इस तरह से दो महाशक्तियां अप्रत्यक्ष रूप से इस युद्ध में शामिल हो चुकी थीं.

इंदिरा गांधी ने फैसला लिया कि अमेरिकी बेड़े के भारत के करीब पहुंचने से पहले पाकिस्तानी फौज को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करना होगा. जिसके बाद थल सेनाध्यक्ष जनरल सैम मानेक शॉ ने तुरंत पाकिस्तानी फौज को आत्मसमर्पण की चेतावनी जारी कर दी. पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तान की सेना के कमांडर जनरल ए ए के नियाजी ने अमेरिका और चीन के दम पर सरेंडर से इंकार कर दिया. उस वक्त तक भारतीय सेना ढाका को 3 तरफ से घेर चुकी थी. 14 दिसंबर को भारतीय सेना ने ढाका में पाकिस्तान के गवर्नर के घर पर हमला किया, उस वक्त वहां पाकिस्तान के सभी बड़े अधिकारी गुप्त मीटिंग के लिये इकट्टा हुये थे.

इस हमले से पाकिस्तानी फौज के हौसले पस्त हो गए. जनरल नियाजी ने तुरंत युद्ध विराम का प्रस्ताव भिजवा दिया. लेकिन भारतीय थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ ने साफ कर दिया कि अब युद्ध विराम नहीं बल्कि सरेंडर होगा. मेजर जनरल जेएफआर जैकब को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद कोलकाता से भारत के पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफिटेनेंट जेनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ढाका पहुंचे. अरोडा और नियाज़ी एक मेज़ के सामने बैठे और 16 दिसंबर 1971 को दोपहर के 2.30 बजे सरेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई. पाकिस्तानी कमांडर नियाजी ने पहले लेफ्टिनेंट जनरल अरोड़ा के सामने सरेंडर के कागज पर दस्तखत किए और फिर अपने बिल्ले उतारे. सरेंडर के प्रतीक के तौर पर नियाजी ने अपना रिवॉल्वर जनरल अरोड़ा के हवाले कर दिया. भारत ने सिर्फ 14 दिन में पाकिस्तानी फौज को हथियार डालने के लिए मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- अरुण जेटली: नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष के पास 2019 में प्रधानमंत्री पद का कोई दावेदार नहीं सोनिया गांधी के गढ़ में आज पीएम, कई परियाजनाओं का करेंगे उद्घाटन
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह का प्रदर्शन, सोनिया-सोरोस की तस्वीर लेकर पहुंचे गिरिराज
संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह का प्रदर्शन, सोनिया-सोरोस की तस्वीर लेकर पहुंचे गिरिराज
कुर्ला बस हादसे में एक के बाद एक हुए कई कांड, मृतक महिला के हाथ से कंगन चोरी, ड्राइवर ने खरीदी थी शराब
कुर्ला बस हादसे में हुए कई कांड, मृतक महिला के हाथ से कंगन चोरी, ड्राइवर ने खरीदी थी शराब
Aaliyah-Shane के वेडिंग रिसेप्शन में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचें सेलेब्स, सुहाना खान ने साड़ी पहन ढाया कहर
आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचें सेलेब्स, देखें तस्वीरें
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Sharad Pawar Birthday: अपने 84वें जन्मदिन पर समर्थकों से घिरे हुए नजर आए शरद पवार, देखिए तस्वीरेंMaharashtra News: Amit Shah के साथ मिलकर तय हुआ फॉर्मूला, महाराष्ट्र में दो दिन बाद कैबिनेट विस्तारSambhal Case: संभल में हिंसा के बाद अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर शुरू हुई सियासी लड़ाई | ABP NewsHathras में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रवाना हुए Rahul Gandhi | Breaking news

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह का प्रदर्शन, सोनिया-सोरोस की तस्वीर लेकर पहुंचे गिरिराज
संसद भवन परिसर में गिरिराज सिंह का प्रदर्शन, सोनिया-सोरोस की तस्वीर लेकर पहुंचे गिरिराज
कुर्ला बस हादसे में एक के बाद एक हुए कई कांड, मृतक महिला के हाथ से कंगन चोरी, ड्राइवर ने खरीदी थी शराब
कुर्ला बस हादसे में हुए कई कांड, मृतक महिला के हाथ से कंगन चोरी, ड्राइवर ने खरीदी थी शराब
Aaliyah-Shane के वेडिंग रिसेप्शन में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचें सेलेब्स, सुहाना खान ने साड़ी पहन ढाया कहर
आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचें सेलेब्स, देखें तस्वीरें
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
सांसें रोक देने वाले मैच में जिम्बाब्वे ने मारी बाजी, अंतिम गेंद पर अफगानिस्तान को हराया; बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
मौत का अस्पताल! रात को मरीजों के पास मंडराता है काला साया, नर्स ने जो कहा जानकर कांप जाएगी रूह
मौत का अस्पताल! रात को मरीजों के पास मंडराता है काला साया, नर्स ने जो कहा जानकर कांप जाएगी रूह
किडनी या गॉल ब्लैडर, कहां की पथरी होती है ज्यादा खतरनाक- ये दिखते हैं लक्षण
किडनी या गॉल ब्लैडर, कहां की पथरी होती है ज्यादा खतरनाक- ये दिखते हैं लक्षण
डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण
डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण
Credit Score: फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम
फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम
Embed widget