Nationa Herald News: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया है. पात्रा ने कहा कि "अब याचना नहीं रण होगा, यानी युद्ध होगा." संबित पात्रा ने कहा कल जब कांग्रेस दफ्तर को बंद किया तो आपने देखा कि पार्टी के द्वारा कैसा माहौल बनाया गया.
खड़गे पार्टी दफ्तर आ सकते हैं, लेकिन..
संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के दफ्तर आ सकते हैं, लेकिन वो नेशनल हेराल्ड के दफ्तर नहीं आ सकते, ऐसा क्यों? आप क्या करने वाले हैं? राहुल गांधी क्या छुपाना चाहते हैं, आपने चुनाव के दौरान जो एफिडेविट दिया उसमें भी राहुल गांधी ने तथ्यों को छुपाया. कांग्रेस ने जो माहौल बनाया वो सब आपने देखा."
जनता सब जनाती है- संबित
संबित पात्रा ने आगे कहा, कांग्रेस वाले कहते हैं कि अब याचना नहीं अब रण होगा. लेकिन जनता सब जनाती है. दरअसल नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया है. बुधवार को ईडी ने इस ऑफिस में तलाशी ली थी जिसके बाद इसको सील कर दिया गया. यंग इंडियन कंपनी के 38 % शेयर सोनिया गांधी के पास और इतने ही शेयर राहुल गांधी के पास हैं. यंग इंडियन ही वो कंपनी है जिसने असोसीटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी AJL का टेकओवर किया था.