India At UN: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर पर झूठी बातें फैलाने के लिए कड़ी चेतावनी दी है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने यूएन में स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा. ये बयान शुक्रवार (8 नवंबर) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष राजनीतिक और उपनिवेशीकरण समिति की बैठक में दिया गया जहां पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) का जिक्र किया था.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हाल ही में लोकतांत्रिक और चुनावी अधिकारों का उपयोग कर एक नई सरकार का चयन किया है. उन्होंने पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह इस तरह की बयानबाजी और झूठ से बचें, क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलेंगे.
सुधांशु त्रिवेदी ने दिया पाकिस्तान की टिप्पणियों का जवाब
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान की टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि ये प्रयास संयुक्त राष्ट्र के इस महत्वपूर्ण मंच का ध्यान भटकाने के लिए है. उन्होंने कहा कि शिमला समझौते और उसके बाद बनी नियंत्रण रेखा (LoC) के कारण UNMOGIP की प्रासंगिकता अब समाप्त हो चुकी है. भारत ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान के इस तरह के अपमानजनक प्रयासों पर जवाब देने से बचेगा ताकि संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का सम्मान बना रहे.
ट्विटर पर त्रिवेदी ने किया पोस्ट शेयर
बाद में सुधांशु अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने 1948 में शांति रक्षकों की नियुक्ति का जिक्र करते हुए मुद्दे से भटकाने की कोशिश की. त्रिवेदी ने अपनी प्रतिक्रिया में साफ किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा. भारतीय सांसदों के इस दौरे में कांग्रेस के राजीव शुक्ला, डीएमके के तिरुची शिवा और बीजेडी के सस्मित पात्रा जैसे नेता भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 'कौन कहां है और क्या कर रहा है, सब पता है', जानिए किस तंत्र के बारे में बोले नौसेना प्रमुख