नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन लागू है. इस दौरान लोगों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) अपनी चुनिंदा और लोकप्रिय किताबों को मुफ्त में डाउनलोड कराने की सुविधा मुहैया करा रहा है.


'किताबों के साथ घर पर रहें' पहल के तहत एनबीटी की वेबसाइट पर 100 से ज्यादा ऐसी किताबें उपलब्ध कराई गई हैं जिन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.एनबीटी एचआरडी मंत्रालय के तहत एक ऑटोनोमस बॉडी है.


एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मलयालम, ओड़िया, मराठी, कोकबोरोक, मिजो, बोडो, नेपाली, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू और संस्कृत भाषाओं में किताबें उपलब्ध कराई हैं. इनमें उपन्यास, जीवनी, विज्ञान और अध्यापन संबंधी किताबें शामिल हैं."


अधिकारी ने बताया, "टैगोर, प्रेमचंद की किताबें और महात्मा गांधी पर आधारित किताबें उपलब्ध हैं. यानी परिवार में सभी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. इस सूची में अभी और किताबें शामिल की जाएंगी."


एनबीटी की वेबसाइट से 'हॉलीडेज हेव कम', 'एनिमल्स यू कान्ट फोरगेट', 'नाइन लिटिल बर्ड्स', 'द पजल', 'गांधी तत्व शतकम्', 'विमेन साइंटिस्ट्स इन इंडिया', 'गांधी वारियर ऑफ नॉन वायलेंस' समेत कई किताबें डाउनलोड की जा सकती हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस: आजादपुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन के चलते सब्जियों की सप्लाई में आई कमी
देशभर में लॉकडाउन के बीच PM मोदी ने 'बाल सेना' से की ये खास अपील, वीडियो भी शेयर किया