राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को गुरुवार की शाम गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शाम करीब 4 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी. इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदें भी पड़नी शुरू हो गई. मौसम में आए इस बदलाव के चलते दिल्ली में शाम का मौसम का बेहद सुहाना हो गया.


इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान में बताया था कि दिल्ली के दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अगले 2 घंटे दौरान 25 से 45 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही, कड़ाके की बिजली के साथ हल्की बारिश की बूंद पड़ सकती हैं.






केरल में 1 जून से मौसम का पूर्वानुमान


भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मॉनसून का अपने सामान्य समय पर एक जून के करीब आगमन होगा. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 15 मई को आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान जारी करेगा.


 


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मॉनसून 2021 अपडेट : भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में एक जून के करीब मॉनसून का आगमन होगा. यह आरंभिक पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान 15 मई को और बारिश से संबंधी पूर्वानुमान 31 मई को जारी होगा.’’


 


आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने के आसार हैं. देश में 75 प्रतिशत बारिश दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण होती है. दीर्घावधि के हिसाब से औसत बारिश 98 प्रतिशत तक होगी और इसमें पांच प्रतिशत की कमी-वृद्धि हो सकती है.


ये भी पढ़ें: केन्द्र से रोजाना अगर 700 मी. टन ऑक्सजीन मिले तो हम किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने देंगे- केजरीवाल